कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पश्चिम उत्तर भारत के राजस्थान और आसपास सटे इलाकों में दिन का तापमान बढ़ा रहेगा और इससे लू चलेगी। कुछ स्थानों पर धूल भरी हवाए भी चलेंगी। मोसम विभाग ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान पश्चिम उत्तर भारत के इलाकों में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में आंधी और बारिश
मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना हुआ है। इससे दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तटीय इलाकों केरल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में आंधी-पानी की आशंका है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हालात तेज हवाओं के साथ बारिश वाले ही हैं।

National News inextlive from India News Desk