कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी इलाके से तूफान उठेगा। हवा की अधिकतम रफ्तार 65 किमी प्रति घंटा होगी। हिंद महासागर और अंडमान सागर में तेज हवाओं के चलते मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न उतरने की चेतावनी दी है।

असम और पश्चिम बंगाल में आंधी-पानी
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय सहित हिमालय के निचले इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पश्चिम बंगाल सहित उत्तर पूर्व के कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह इलाका बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान की चपेट में रहेगा।

मध्य प्रदेश में लू और यूपी में धूल भरी आंधी
मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण राजस्थान, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाके, ओडिशा के आंतरिक इलाके, उत्तर मध्य महाराष्ट्र के इलाके, मराठवाड़ा, गुजरात और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में दिन का तापमान गर्म रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलेगी। कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बौछार होगी।

National News inextlive from India News Desk