कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिमोत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भारी शीतलहर की चेतावनी जारी की है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर राजस्थान के अधिकतर इलाके भारी शीतलहर की चपेट में रहेंगे। हिसार में तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया। देश के मैदानी इलाके में यह सबसे ठंडा इलाका रहा। इसके अलावा सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में शीतलरह का प्रकोप रहेगा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में जताया है कि उत्तर प्रदेश, गुजरात के इलाके, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में ठिठुरन रहेगी।

मौसम : उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी,हिसार में तापमान पहुंचा शून्य से नीचे

छत्तीसगढ़ में घना कोहरा और राजस्थान में पाला

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में पाला पड़ने की आशंका है। इन इलाकों में शीतलहर और पाला पड़ने के कारण तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम रहेगा जिससे इन प्रदेशों में ठिठुरन से जनजीवन असामान्य रह सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने का चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में घना कोहरा के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहने की चेतावनी दी है।

National News inextlive from India News Desk