कानपुर। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पश्चिमी हिमालय के इलाके प्रभावित रहेंगे। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी और कहीं-कहीं बारिश के आसार भी बने हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, हिमालय से सटे मैदानी राज्यों राजस्थान और पंजाब में भी शीतलहर से ठंड में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों में 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है। पूर्वोत्तर के राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा बना रहेगा।

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश
अगले 3 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि समुद्र की ओर से तट की ओर चलने वाली समुद्री हवाओं के कारण दक्षिण भारत में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। तमिलनाडु, पुदुचेरी के अलावा आसपास के इलाके इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। इन इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक आसपास के सटे इलाकों में भी भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में भी पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं बारिश रिकाॅर्ड की गई है। बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली हवाओं की वजह से असम और बांग्लादेश भी प्रभावित हो सकता है।

National News inextlive from India News Desk