कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और अासपास के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ऊंचे पर्वतीय स्थानों पर बर्फबारी और कहीं-कहीं बारिश के आसार बन रहे हैं। इससे मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएंं चलेंगी जिससे अगले तीन से चार दिनों में पश्चिमोत्तर भारत में 2 से 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। तापमान में गिरावट के कारण बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक शीत मानसून के कारण अगले दो से तीन दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में रात के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

द्वीपीय और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश के आसार
थाईलैंड सागर में लो प्रेशर के कारण बंगाल की खाड़ी में द्वीपीय इलाकों में तेज हवाओं के चलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk