स्त्रड्ड4ड्डठ्ठड्डठ्ठस्त्र.ह्मश्र4@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI (02 छ्वह्वद्य4):

जून में कम बरसे मानसून की कसर जुलाई पूरी करेगा। पहली जुलाई से हो रही बारिश ने इसके संकेत दे दिए हैं। दो जून को हुई रिमझिम बारिश ने शहर का चप्पा-चप्पा भिंगो दिया। बीते 24 घंटे में रांची में 10.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे खेतों में जहां पानी जमा हो गया वहीं शहर के सूखे ताल-तलैयो में भी जलस्तर बढ़ गया है। लगभग सूख चुकी हरमू नदी में भी पानी बढ़ गया है और शहर के तीन प्रमुख डैम, रुक्का, हटिया और कांके डैम में भी पानी बढ़ गया है। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी ए वदूद ने बताया कि जून में लेट मानसून के कारण कम हुई बारिश की कमी जुलाई और अगस्त में पूरी हो जायेगी। फिलहाल मानसून सक्रिय हो उठा है और इसकी पूरी संभावना बन रही है। यूं भी जून में समूचे झारखंड में 200 से 225 मिलीमीटर बारिश होती है। जबकि जुलाई में 350 मिलीमीटर के आसपास और अगस्त में 300 मिलीमीटर बारिश होती है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जून में मानसून कमजोर रहा है। झारखंड में एक से 30 जून तक 128.4 मिलीमीटर बारिश हुई। यह सामान्य से 38 फीसदी कम है। वहीं जून 2016 में मात्र 121.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी। यह सामान्य से 41 फीसदी कम थी। जुलाई में यह कमी पूरी होने की प्रबल संभावना बन रही है।

वर्जन

झारखंड में मानसून सक्रिय हो उठा है। जुलाई में राज्य में बेहतर बारिश के आसार बन रहे हैं।

बीके मंडल, डायरेक्टर, भारत मौसम विज्ञान विभाग

फैक्टस एंड फिगर

- झारखंड में जून से सितंबर तक का सीजन रैनी सीजन होता है।

- 23 जुलाई 1958 को रांची में 24 घंटे के दौरान रिकार्ड 178.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

- रांची में जुलाई 2008 में पूरे महीने में 580 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी थी जो अब तक का सर्वाधिक है।

- रांची में वर्ष भर में औसतन 1397.7 मिलीमीटर बारिश होती है।

- झारखंड में इस वर्ष मानसून 16 जून को आया है। जबकि यह औसतन 12 जून तक आ जाता है।

- 21 जून को आया है मानसून रांची में

- झारखंड में एक से 30 जून तक 128.4 मिलीमीटर बारिश हुई। यह सामान्य से 38 फीसदी कम है।

- 336.6 मिलीमीटर औसतन बारिश होती है जुलाई में

- रांची में जून में 249.4, जुलाई में 336.6, अगस्त में 319.1 और सितंबर में 247.1 मिलीमीटर बारिश होती है।

------------------------

बीते दस सालों में जुलाई में ऐसे हुई बारिश

वर्ष 24 घंटे में बारिश महीने में बारिश

2016 04 जुलाई 117.7 मिलीमीटर 609.4 मिलीमीटर

2015 10 जुलाई 105.6 मिलीमीटर 356.8 मिलीमीटर

2014 04 जुलाई 063.3 मिलीमीटर 325.0 मिलीमीटर

2013 27 जुलाई 093.0 मिलीमीटर 268.3 मिलीमीटर

2012 12 जुलाई 033.2 मिलीमीटर 279.8 मिलीमीटर

2011 21 जुलाई 047.4 मिलीमीटर 211.6 मिलीमीटर

2010 14 जुलाई 036.2 मिलीमीटर 224.3 मिलीमीटर

2009 10 जुलाई 050.0 मिलीमीटर 303.8 मिलीमीटर

2008 09 जुलाई 102.5 मिलीमीटर 580.0 मिलीमीटर

2007 06जुलाई 070.2 मिलीमीटर 405.6 मिलीमीटर

---------------------------------

अगले छह दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

दिन अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान स्थिति

03 जुलाई 28 डिग्री 22 डिग्री बारिश होगी

04 जुलाई 28 डिग्री 22 डिग्री बारिश होगी

05 जुलाई 30 डिग्री 23 डिग्री बारिश होगी

06 जुलाई 31 डिग्री 24 डिग्री बारिश होगी

07 जुलाई 30 डिग्री 23 डिग्री बारिश संभव

08 जुलाई 31 डिग्री 23 डिग्री बारिश संभव