- तेज धूप के बाद अचानक बदला मौसमी मिजाज

- जमकर हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना

VARANASI

दिनभर तो तीखी धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया पर शाम को बरसे बादलों ने लोगों को खासी राहत भी दी। शनिवार की शाम बारिश हुई जिससे मौसम एकदम बदल गया। दिन भर धूप खिली थी पर दोपहर बाद आसमान पर बादल दिखायी देने लगे। बरसने का मूड तब भी नहीं था पर अचानक ही शाम होते-होते बादलों ने मूड बदला और बरस पड़े। चल रही ठंडी हवाओं से लोगों को खासी राहत महसूस हुई। बरसात के कारण जगह जगह जलजमाव की स्थिति बन गई। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने ख्ब् घंटे में अधिकतम तापमान फ्ख्.म्, न्यूनतम तापमान ख्भ्.0, अधिकतम आ‌र्द्रता 9ख्, न्यूनतम आ‌र्द्रता 7फ् दर्ज किया।

कम हुई है बारिश

मौसम विज्ञानी प्रो एसएन पाण्डेय बताते हैं कि बरसात और फिर तेज धूप का आलम ऐसे ही बना रहेगा। मॉनसून की द्रोणिका गंगा के मैदानी भाग से बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके चलते बंगाल की खाड़ी में ख्8 अगस्त तक एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है जिससे अगले चार पांच दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है। औसतन देखा जाये तो अगस्त में बारिश कम हुई है। फ्क् अगस्त तक फ्क्0 एमएम बारिश की दरकार है।