कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार इस बार दिल्ली में घने को कहरे के बीच 70वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। दिल्ली के साथ पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान के इलाके घने कोहरे में छिपे रहेंगे।

मौसम : दिल्ली में घने कोहरे के बीच मनेगा रिपब्लिक डे 2019,कहीं आंधी पानी तो कहीं गिरेंगे ओले

शीतलहर की चपेट में पंजाब

राजधानी नई दिल्ली सहित पंजाब के कई इलाकों में कोहरा बहुत ज्यादा घना होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में आगाह किया है कि पंजाब के इलाके शीतलहर की चपेट में रहेंगे।

मौसम : दिल्ली में घने कोहरे के बीच मनेगा रिपब्लिक डे 2019,कहीं आंधी पानी तो कहीं गिरेंगे ओले

आंधी-पानी के साथ गिरेंगे ओले

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, आंतरिक ओड़िसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमालय की तराई में पश्चिम बंगाल के इलाके, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ इलाकों में आंधी-पानी और तूफान के साथ ओले गिरने की आशंका है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि इन इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। सुरक्षित स्थानों पर रहें।

National News inextlive from India News Desk