- हवाओं की बदली दिशा से तप रहे शहरवासी, आगामी दिनों में फिलहाल राहत नहीं

BAREILLY:

मौसम का मिजाज गर्म होना शुरू हो गया है। वेदर एक्सपर्ट ने जैसी संभावना जताई थी ठीक वैसे ही शहर में पारा तपने लगा है। संडे को 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा में मंडे को दो डिग्री सेल्सियस की बढ़त दर्ज की गई। पारा में हुई बढ़त का असर शहरवासियों पर भी दिखा। तप रहे पारा ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। बेहद जरूरी काम होने पर ही लोग घरों के बाहर निकले। दोपहर करीब 3 बजे रास्ते लगभग सूने हो गए। वहीं, आगामी दिनों में भी वेदर एक्सपर्ट ने पारा में बढ़ोत्तरी की संभावना जताई है।

हवा बदली तो चढ़ा है पारा

आचंलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर डॉ। जेपी गुप्ता ने बताया कि पारा में बढ़त दर्ज होने की मुख्य वजह हवाओं की बदली दिशा है। बताया कि करीब 5 दिनों से शहर में दिन और रात दोनों में ही पूर्व उत्तर पूर्व दिशा से हवाएं चल रही हैं। दो दिन पहले देर शाम चली तेज हवाओं ने आसमान में मंडरा रहे बादलों को आगे धकेल दिया। जिससे सीधे सूर्य की तपिश बरेलियंस को सहनी पड़ रही है। वहीं, आगामी 7 दिनों में भी मौसम के बदले मिजाज से पारा 41 डिग्री सेल्सियस से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जाने की संभावना जताई है।

आगामी 6 दिनों में पूर्वानुमान

डेट मैक्सिमम मिनिमम

21 मई 42.0 23.8

22 मई 42.0 24.0

23 मई 42.0 24.0

24 मई 41.0 23.0

25 मई 41.0 23.0

26 मई 40.0 23.0

27 मई 42.0 24.0

नोट - पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा आंकड़ों के मुताबिक डिग्री सेल्सियस में।