कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है। पूर्वानुमानों के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान हिंद महासागर और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर से तूफानी हवाओं से तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और पुदुचेरी के इलाके चपेट में आ सकते हैं। यहां कुछ स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक का बारिश हो रही है। 9 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की वजह से यहां का मौसम और बिगड़ सकता है।

घने कोहरे से उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में विजिबिलिटी घटी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जताया है कि अगले तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय ओडिशा, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले दो दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहेगा। घने कोहरे की वजह से एक दिन पहले असम और मेघालय में कोहरे की वजह से धुंध छाई रही। अमृतसर, पटियाला और सुंदरनगर में विजिबिलिटी 25 मीटर तक रही। सिलचर में विजिबिलिटी 200 मीटर तक दर्ज की गई।

National News inextlive from India News Desk