कानपुर। देश में अलग-अलग हिस्सों में माैसम का मिजाज भी अलग-अलग रहेगा। उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आज कुछ इलाकों में बारिश के अासार है। वहीं पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।बिहार में माैसम सामान्य रहने के अासार हैं।

माैसम : उत्तर-पूर्वोत्तर में धीमी हो सकती रफ्तार,दक्षिण में बारिश होगी मूसलाधार

कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती

हालांकि झारखंड व पश्चिम बंगाल में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आज पूर्वोत्तर भारत में बारिश से फिलहाल राहत मिलती दिख रही है।असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश , नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 3 दिनों के दाैरान बारिश की गति धीमी रहने की संभावना बनी है। माैसम : उत्तर-पूर्वोत्तर में धीमी हो सकती रफ्तार,दक्षिण में बारिश होगी मूसलाधार

मानसून की सक्रियता काफी बढ़ी

वहीं दक्षिण के भारत के माैसम पर नजर डालें तो दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में एकबार मानसून की सक्रियता काफी ज्यादा बढ़ी है। इससे कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है। कुछ इलाके तो ऐसे हैं जिनमें 19 जुलाई से 22 जुलाई के भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तटीय कर्नाटक में केरल जैसे राज्य बारिश से भीगेंगे।

माैसम : उत्तर-पूर्वोत्तर में धीमी हो सकती रफ्तार,दक्षिण में बारिश होगी मूसलाधार

आज भारी बारिश होने के अासार

माैसम विभाग की मानें तो आज तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी है। विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी आज भारी बारिश होने के अासार हैं।

National News inextlive from India News Desk