कानपुर। पूरब से लेकर पश्चिम, उत्तर से लेकर दक्षिण तक मानसून लगभग देश के हर कोने में दस्तक दे चुका है।कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। भारतीय माैसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में यूपी दिल्ली समेत कई राज्याें में बारिश के आसार है। वहींं पूर्वोत्तर व दक्षिण भारत में अगले दो दिनों तक माैसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है।

माैसम : यूपी-बिहार में गरज-चमक संग बाैछार,केरल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

कई इलाके भारी बारिश से सराबोर रहेंगे

आज पूर्वी भारत में झारखंड बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं पूर्वोत्तर के माैसम पर नजर डालें तो सिक्किम में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हाेने की संभावना है। इसके अलावा असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी कई इलाके भारी बारिश से सराबोर रहेंगे।

माैसम : यूपी-बिहार में गरज-चमक संग बाैछार,केरल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

केरल-माहे में भारी बारिश के आसार बने

वहीं आज केरल और माहे में बहुत भारी बारिश होने के आसार है। कर्नाटक, लक्षद्वीप, गुजरात, तमिलनाडु, पुदुचेरी में भी भारी तो कराईकल, रायलसीमा, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण, गोवा,  अंडमान-निकोबार और मराठावाड़ा में भी बारिश की संभावना है। इन इलाकाें में हवाएं भी 40-50 किमी प्रति घंटे के हिसाब से चलेंगी।

National News inextlive from India News Desk