-हाइवे के ब्लैक स्पॉट पर लगेंगे साइन बोर्ड,

>

BAREILLY :

विकास भवन सभागार में केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सैटरडे को हुई। जिसमें सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, विधायक डॉ। अरुण कुमार, विधायक बहोरन लाल मौर्य, विधायक केसर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह ने विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री ने दीनदयाल अन्त्योदय योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मिल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय खाद्य योजना व एकीकृत विद्युत विकास योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की।

प्रत्येक गांव में चार सार्वजनिक शौचालय

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में कुल 620 तालाबों में से 454 तालाबों के कार्य चल रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 440 के सापेक्ष 265 समूह बने है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 6,363 के 1560 आवास पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 89.14 करोड़ रुपए में से 70.20 करोड़ रुपए की धनराशि का उपयोग कर लिया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत ऋणी कृषक 29,615 को 2108637.05 लाख रुपए दिए गए। उन्होंने बताया कि अब हर गांव में चार सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे। इसके साथ हाइवे के ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगेंगे।

88 गांव कुपोषण मुक्त

जननी सुरक्षा के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव लक्ष्य 1,21,277 के सापेक्ष 7614 मासिक उपलब्धि हुई है। निशुल्क यूनीफार्म वितरण 3,56,678 के सापेक्ष 3,15,185 बच्चों को दी गयी है। ओडीएफ के तहत 88 गांव कुपोषण मुक्त हो चुके है। अति कुपोषित बच्चों को भोजन घर पहुंचाया जाएगा। मृदा स्वास्थ कार्ड योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018.19 के लक्ष्य के सापेक्ष 64651 में से 40778 पर जांच पूरी हो चुकी है। एकीकृत विद्युत विकास योजना के तहत 15 नगर पंचायतों क्षेत्रों में काम चल रहा है। दिसम्बर 2018 तक काम पूरा हो जायेगा।

जरी-जरदोजी के लिए वेबसाइट लांच

केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वंतत्र प्रभार संतोष गंगवार ने जरी-जरदोजी उत्पाद की मार्केटिंग के सम्बन्ध में bajari.com वेबसाइट लांच की। जिसमें बांस, बेंत, पतंगबाजी, रेडीमेड गारमेंटस, जरी बीड्स वर्क आदि की आनलाइन बिक्री शुरू हो गयी है। बैठक में डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीडीओ सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।