मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, यात्रा का योग भी है। कमीशन का काम बढ सकता है। सोशल वर्क से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह आपके लिए लाभकारी है, अपनी उपलब्धियों का जश्न आप अपने परिवार के साथ मना सकते है- आयात-निर्यात से संबधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है, आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन – 22 मार्च।

वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपके रूके हुए काम बनेंगे। अपने से बड़ों का सहयोग प्राप्त होगा- अपने जन्मस्थान से दूर रहकर नौकरी करने वाले। बिजनेस - यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपका काम सही दिशा में चल रहा है। थोड़ी रूकावट आ सकती है, लेकिन घबराएं नहीं, आपको अपने काम के अच्छे परिणाम अवश्य प्राप्त होंगे- मेडिसिन से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह मध्यम रहेगा, नए निवेश के लिए यह उचित समय नही है। शुभ दिन - 19 मार्च।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको अपने किसी काम के लिए सम्मान प्राप्त होगा, छोटी यात्रा का योग भी है- महिलायें जो नौकरी कर रही है। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेंगे, सोच समझकर निर्णय लें। अपने बात करने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव लाएं- पारिवारिक बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपको अपने पुराने निवेश से नुकसान होने की संभावना है। कुछ नया निवेश करने से पहले गहन चिंतन अवश्य करें। शुभ दिन – 23 मार्च।

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, हो सकता है, कि काम का ज्यादा लोड होने के कारण आपका मन करे कि छुट्टी पर जाएं पर ये मुश्किल हो सकता है। अच्छे परिणाम न मिलने के कारण आप नकारात्मक न हों- जानवरों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस - यह सप्ताह उत्तम रहेगा, जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, खासकर अपने से बड़ों की सलाह पर काम करें- इवेंट से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 19 मार्च।

आर्थिक राशिफल 17 से 23 मार्च : मेष राशि वाले... नौकरी,व्‍यापार और शेयर बाजार में कमाल करेंगे,जश्‍न मनाने का वक्‍त है

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह लाभकारी है, बड़े अधिकारियों से प्रोत्साहन मिलेगा। आपको उन्नति भी प्राप्त होगी, अपने काम करने के तरीके में थोड़ा सुधार लाएं- मेटल कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस करने वाले लोग थोड़ा सोच समझकर आगे बढें, भावनात्मक निर्णय न लें। कोई भी नया कदम उठाने से पहले सोचें और अपने से बड़ों की सलाह मानें- कंट्रक्शन से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने पुराने निवेश से लाभ मिलेगा, लेकिन नया निवेश न करे। शुभ दिन - 23 मार्च।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह आपके लिए नकारात्मक होने का समय नहीं है, कोई गलत निर्णय न लें। सोच समझकर कार्य करें- यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, धन की हानि हो सकती है लेकिन आप अपनी सोच और अपने काम पर ध्यान बनाये रखें- साज-सज्जा व ब्यूटीशियन से संबधित लोग। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है। छोटा निवेश करने से फायदा प्राप्त होगा, लेकिन बड़ा निवेश करने से पहले सोचें। शुभ दिन - 17 मार्च।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह आपके लिए तनावपूर्ण हो सकता है। अपने ईश्वर पर भरोसा रखें, नई दिशायें प्राप्त होगी- बिजली से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपने काम में सावधानी बरतें, भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपने कीमती समानों को सम्भाल कर रखें- लकड़ी से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। अगर आप कुछ नया निवेश करना चाहते हैं, तो आप डरे नहीं, आपको अपने नए निवेश से लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन - 22 मार्च।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, हो सकता है कि आपको अपने से बड़े अधिकारियों से थोड़ी परेशानी हो सकती है। बातों को दिल पर न लें, अपनी गलतियों में सुधार करें। इस सप्ताह यात्रा का योग भी है- परफ्यूम कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा सोच विचार कर काम करने वाला हो सकता है, तो गहराई में जाकर चीजों को समझें। अपने काम पर ध्यान दें, बेवजह खर्च न करें- फाइनेंस से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार-यह सप्ताह लाभकारी है आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। कोई भी नया निवेश करने से पहले उसका गहन चिन्तन करें। शुभ दिन – 21 मार्च।

आर्थिक राशिफल 17 से 23 मार्च : मेष राशि वाले... नौकरी,व्‍यापार और शेयर बाजार में कमाल करेंगे,जश्‍न मनाने का वक्‍त है

धनु (Sagittarius) : नौकरी- आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल है, काम की रूकावट दूर हो जाएगी - फ्यूल कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस - यह सप्ताह मध्यम रहेगा, सोच समझकर काम करें, जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें- टीचिंग या इंस्टीट्यूट से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 23 मार्च।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको लोगों का सहयोग प्राप्त होगा- प्रॉपर्टी से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह सर्वश्रेष्ठ रहेगा, आने वाले समय में पूँजी से अधिक फायदा हो सकता है - मनी लैंडिंग से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, नए निवेश के लिए यह उचित समय नहीं है। शुभ दिन - 22 मार्च।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपके काम में कुछ कठिनाइयाँ आएंगी लेकिन आप सभी कठिनाइयों का हल निकाल लेंगे, मेडिटेशन करें- ओवरसीज से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस - यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको अपने काम का लाभ प्राप्त होगा। ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सोच को सकारात्मक बनायें रखें- फ्रूट से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा, निवेश करने में इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त होगा, ध्यान रहें कि ज्यादा प्रॉफिट की चाह मे गलत निवेश न करें। शुभ दिन - 23 मार्च।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, पीठ पीछे बात करने वालों से बचें- लैदर कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस - यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा। अपने काम में जल्दबाजी न करें, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। बेवजह भावनात्मक न हों- तेल से सम्बंधित बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 20 मार्च।

द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'पल्लवी शर्मा'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk