मेष (Aries) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वाले किसी भी बहस में न पड़े। अपनी उर्जा और तनाव को कम रखें। किसी काम में जल्दबाजी न करें, जल्दबाजी करने से अच्छे परिणाम नहीं प्राप्त होगे। व्यवसाय करने वाले लोग अपने काम करने के तरीके पर ध्यान दें। अपने काम और आराम में संतुलन बनाए रखें। शुभ दिन - 22 जुलाई।

वृष (Taurus) : यह सप्ताह आप भावनात्मक फैसले न लें, धैर्य रखने का समय है। नकारात्मक अनुभूति होने पर मैडिटेशन करें। व्यवसाय करने वाले अपने नये काम शुरु करने पर अपनी पुरानी गलतियों को न दोहराएं। आपके रुके हुए काम बनेंगे, विशेषकर सरकार से संबधित। शुभ दिन - 23 जुलाई।

मिथुन (Gemini) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वाले लोग निगम के काम में ज्यादा समय बितायेंगे। तरल पदार्थ से संबधित कार्यो के लिए यह सप्ताह अच्छा है। व्यवसाय करने वाले लोग अपने काम में कुछ नये बदलाव लाकर, उन चुनौतियों पर काम करेंगे। विशेषकर जमीन जायदाद वाले लोगो को कुछ फायदा हो सकता है। शुभ दिन – 27 जुलाई।

कर्क (Cancer) : इस सप्ताह नौकरी-पेशा वाले लोग अपने आय-व्यय में संतुलन बनाए रखें, लेकिन इसके बारे में ज्यादा विचार न करें। काम में अपनी सोच को खुली रखें। व्यवसाय में आयात-निर्यात वाले लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत लाभदायक है, सबके सामने अपने काम का ज्यादा खुलासा न करें। शुभ दिन – 27 जुलाई।

सिंह (Leo) : यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा, साथ ही मन्दिर के दर्शन करे, दान-पुण्य करें। यह सप्ताह काम के लिए भी ठीक रहेगा, विशेषकर सरकारी नौकरी वालों के लिए। व्यवसाय करने वाले लोग काम में दिल के साथ-साथ दिमाग का भी इस्तेमाल करें। भावनात्मक फैसले न लें, इससे आगे चलकर उनको लाभ प्राप्त होगा। सजावट का काम करने वालो के लिए यह सप्ताह बहुत फायदेमंद है। शुभ दिन - 22 जुलाई।

कन्या (Virgo) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालो के लिए बहुत अच्छा रहेगा, मुश्किलें दूर होंगी विशेषकर निजी नौकरी करने वालो के लिए। व्यवसाय करने वाले लोग लापरवाही करने से बचे, छोटी सी लापरवाही आपको हानि पहुँचा सकती है। अपने काम को व्यवस्थित ढ़ग से करेंगे तो आपको उसका अच्छा लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन - 23 जुलाई।

साप्‍ताहिक आर्थिक राशिफल 22 से 28 जुलाई 2018 : नौकरी-पेशा लोगों के लिए शानदार रहेगा यह हफ्ता!


तुला
(Libra) : यह सप्ताह थोड़ी सी परेशानियों के बाद शान्तिपूर्ण रहेगा, पीठ पीछे बात करने वालो से बचें, हो सकता है कि कोई आपको धोखा दे। व्यवसाय करने वाले लोग यर्थाथवादी समय बनाये, अपने से अनुभवी लोगो की सलाह लें। शुभ दिन - 25 जुलाई।

वृश्चिक (Scorpio) : यह सप्ताह आप किसी की बातों में आकर कोई गलत निर्णय न लें, अपने दिमाग का इस्तेमाल करें। विशेषकर शिक्षा उद्योग मे काम करने वाले लोग। व्यवसाय करने वाले लोग थोड़ा धैर्य से काम करे, जल्दबाजी न करें। यात्रा के लिए यह सप्ताह अच्छा है। शुभ दिन – 26 जुलाई।

धनु (Sagittarius) : नौकरी-पेशा वाले लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है, आपके बिगड़े हुए काम बनेंगे। भगवान की कृपा से काम के नये रास्ते बनेंगे, हो सकता है कि आप भावुक अनुभव कर रहे हों लेकिन यह सप्ताह आप भावनाओं पर संतुलन कर सकेंगे। व्यवसाय करने वाले लोग बुरी चीजों की लत से बचें, ऐसा न करने पर हानि की सम्भावना है विशेषकर कपड़ा व्यापारियों के लिए। शुभ दिन - 23 जुलाई।

मकर (Capricorn) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोगों के लिए बहुत अच्छा है, आपको अपने सहकर्मियो का सहयोग प्राप्त होगा। छोटी यात्रा का योग भी है। व्यवसाय करने वाले लोग अपने काम को नजरअंदाज न करें, क्योंकि लापरवाही हानिकारक हो सकती है। शुभ दिन - 25 जुलाई।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है, हो सकता है आपको कोई उत्सव मनाने का मौका मिले। विशेषकर नौजवान लोगों के लिए जो यंत्र से संबधित काम करते है। व्यवसाय करने वालों के लिए यह समय रुकावट भरा हो सकता है, काम बनते-बनते रुक सकते हैं। हो सके तो अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें। निवेश करने का यह उचित समय नहीं है, जल्दबाजी न करें। शुभ दिन - 28 जुलाई।

मीन (Pisces) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोगों के लिए निवेश करने का अच्छा समय है। बेवजह भावनात्मक न हों। अपने काम को भावनाओं के साथ करेंगे तो अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। विशेषकर महिला कर्मचारियों के लिए। व्यवसाय करने वाले लोग अपने शत्रुओं से सावधान रहें, किसी पर आँख बन्द करके भरोसा न करें। शुभ दिन - 24 जुलाई।

मैजिकल एंजेल टिप - एक अच्छी नौकरी पाने के लिए "अपने बांये हाथ पर नीले पेन से लिखें 493151 864 1491"

बेजन दारूवाला साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 जुलाई 2018 : तुला राशि वाले... इस हफ्ते गुप्त सौदे और मुलाकात करेंगे और आप? जानिए यहां

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk