यूपीए सरकार के आखिरी वर्षों में रोजगार के अवसरों में आई कमी आम चुनावों के दौरान मुद्दा बनकर उभरी थी. बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने मोदी सरकार आने पर रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद लगाई थी. मोदी सरकार के एक साल के कामकाज पर लोगों की राय जानने निकली inextlive.com की टीम ने सर्वे के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से रोजगार के अवसरों के बारे में सवाल किए. जिसके बाद यह तस्वीर निकलकर सामने आई.

रोजगार के अवसर नहीं बढ़े पर उम्मीद बाकी

मोदी सरकार के पहले साल के दौरान रोजगार के अवसर बढ़ने की आस लगाए बैठे लोगों को निराशा हाथ लगी है. हालांकि लोगों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में मेक इन इंडिया जैसे प्रयासों का असर देखने को मिलेगा. सर्वे के दौरान सिर्फ 7 प्रतिशत लोगों ने माना कि रोजगार के अवसर बढ़े हैं. वहीं 69 प्रतिशत को कम या ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है. वहीं 24 प्रतिशत लोगों नाउम्मीद नजर    आते हैं.

हाईस्कूल पास को रोजगार की आस

आने वाले दिनों में मोदी सरकार से रोजगार के अवसर बढ़ने की सबसे ज्यादा उम्मीद हाईस्कूल पास लोगों ने लगा रखी है. इनकी संख्या 41 प्रतिशत है. वहीं 30 प्रतिशत ग्रेजुएट व 29 प्रतिशत पोस्ट ग्रेजुएट अच्छे दिनों की उम्मीद लगाए बैठे हैं. सर्वे में शामिल स्टूडेंट्स में से 51 प्रतिशत को किसी बड़े बदलाव की बजाय पहले के मुकाबले थोड़ा अंतर आने की आस है.

Infographic: People's opinion about employment opportunities during first year of Narendra Modi led NDA government

महिलाओं व पुरुषों की राय समान

महंगाई पर जहां महिलाओं व पुरुषों की राय में अंतर देखने को मिला वहीं रोजगार के मसले पर कमोबेश दोनों की ही राय एक सी नजर आती है. सर्वे में शामिल कुल महिलाओं व पुरुषों में से 24 प्रतिशत जहां रोजगार के अवसर बढ़ने को लेकर नाउम्मीद हैं. वहीं 76 प्रतिशत को न केवल रोजगार बढ़ने की उम्मीद बल्कि कई को लगता है कि इस एक साल के दौरान नए अवसर सामने आए हैं.

 

नोट: सर्वे के परिणाम मोदी सरकार के कामकाज पर चार राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार व झारखंड) के 12 शहरों (कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, बरेली, आगरा, मेरठ, देहरादून, पटना, रांची व जमशेदपुर) के लोगों की राय पर आधारित हैं.


आपको क्या लगता है मोदी सरकार पहले साल के दौरान महंगाई घटी है या बढ़ी बताने के लिए क्लिक करें

National News inextlive from India News Desk