(1) जैसे ही भूकंप रुक जाए, चारों तरफ देखकर सावधानी से बिल्डिंग के बाहर आ जाएं. दीवार में जहां दरार पड़ी हों उसके पास से न गुजरें.

(2) एक बार भूकंप आने के बाद आपको थोड़ा सचेत रहने की जरूरत होती है. क्योंकि यह झटका दोबारा आने की पूरी संभावना रहती हैं. हालांकि दूसरा झटका थोड़ा हल्का होता है. लेकिन आपको अलर्ट रहना होगा.

(3) आस-पास के घायलों की तुरंत मदद करें. आपके घर के अगल-बगल जो बुजुर्ग और अपाहिज हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपचार कराने ले जाएं.

(4) आपके घर के पास कोई भी ऐसी चीज है जिसमें कि जल्द ही आग लग सकती हैं. तो उसे तुरंत हटा दें, क्योंकि भूकंप आने के बाद आग सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

(5) भूकंप जाने के बाद अपने टीवी सेट और रेडियो से जुड़े रहें, ताकि आपको इमरजेंसी जानकारी मिलती रही.

(6) अगर आप कोस्टल एरियाज में रहते हैं, तो थोड़ा अलर्ट रहें. यह एरिया seismic sea waves के नाम से जाना जाता है. जिसके चलते सुनामी आने की संभावना बनी रहती है.  

(7) इस समय अपने फोन को सिर्फ इमरजेंसी कॉल के लिए ही यूज करें.

(8) अगर आपका घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, तो तुरंत किसी नजदीकी शेल्टर हाउस पहुंच जाएं.

(9) क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहें. राहत-बचाव की टीम को पूरा सहयोग दें और अपने घर तभी वापस जाएं जब कोई ऑर्थराइज एनाउंसमेंट हो जाए.

(10) अगर आप सड़क पर गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं, तो धीमी गति से चलें. क्योंकि जगह-जगह सड़क में दरारें पड़ी रहती हैं. और अगर कहीं पर रिस्ट्रेक्टेड हो तो वहां मत जाएं.

(11) घर के सभी कमरों को सावधानीपूर्वक खोलें. इसके अलावा किसी shelves को केअरफुली ओपन करें, ताकि अंदर से कोई चीज आपके ऊपर न गिर पड़े.

(12) इस समय फुल पैंट, लांग स्लीव्ड शर्ट और जूते पहनें, ताकि किसी तरह की इंजरी से बचा जा सके.

(13) spilled medicines, bleaches, gasoline और अन्य ज्वलनशील वस्तुओं को तुरंत बाहर कर दें. अगर आपको कमरे में किसी तरह की गैस आदि की स्मेल आती है, तो तुरंत ही कमरे से बाहर आ जाएं.

(14) मलबा साफ करते समय सिलेंडर से बचकर रहें. क्योंकि मलबे में क्षतिग्रस्त होने से यह कभी भी फट सकता है.

(15) इलेक्िट्रकल सिस्टम अगर फॉल्ट हुआ है, तो उसे बचकर रहें. कहीं स्पार्क हुआ है, तो उसे इलेक्िट्रशियन से चेक करवा लें.

Courtesy : Federal Emergency Management Agency (FEMA)

Hindi News from World News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk