क्कन्ञ्जहृन्: बिहार में पहली बार सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद होगी। इसके लिए किसानों ने रुचि भी दिखाई है। सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि बिहार में पहले के वर्षो का रिकॉर्ड शून्य है। अभी तक राज्य के 33 जिलों में व्यापार मंडलों एवं सक्षम पैक्सों में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है। 1768 किसानों से 10 हजार 124 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की जा चुकी है।

पांच जिलों में शुरुआत नहीं

सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं की अधिप्राप्ति 30 जून तक होनी है। कुल 10284 किसानों ने ऑनलाइन निबंधन कराया है। जिन प्रखंडों में व्यापार मंडल नहीं है, वहां सक्षम पैक्सों के जरिए खरीदारी की जा रही है। किसानों को समय पर भुगतान भी किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जिन पांच जिलों में गेहूं की खरीदारी की शुरुआत नहीं हुई है, वहां उत्पादन कम होता है। भोजपुर, गोपालगंज, कटिहार, किशनगंज एवं पूर्णिया में गेहूं कम, मक्के की खेती ज्यादा होती है। मंत्री ने कहा कि गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 1735 रुपये प्रति क्विंटल है। उन्होंने दावा किया कि बाजार में भी लगभग इतनी ही कीमत है, जिसके चलते किसान खरीद एजेंसियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। विभाग द्वारा जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है।