कानपुर। क्रिसमस के मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गरीब बच्चों को सरप्राइज देने के लिए सांता क्लॉज का रूप अपनाया। सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में एक एनजीओ का दौरा किया, जहाँ उन्होंने न केवल बच्चों के साथ समय बिताया बल्कि उन्हें क्रिसमस गिफ्ट के रूप में कुछ खेल उपकरण भी दिए। एनजीओ में बच्चे सचिन को देखकर बहुत खुश हुए और उनके साथ 'जिंगल बेल्स' की धुन पर डांस भी किया। इसके अलावा सचिन ने एनजीओ में बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। एनजीओ में सांता बने सचिन की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से हो रही है और कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर इन बच्‍चों के लिए सांता क्‍लॉज बनकर पहुंचे क्रिसमस मनानेबच्चों से है काफी लगाव

बता दें कि सचिन तेंदुलकर को बच्चों से काफी लगाव रहता है और वो कई मौकों पर इसके बारे में बता चुके हैं। इस बार क्रिसमस के मौके पर भी उन्होंने बच्चों को खुश करने का अलग तरीका निकाला, बच्चों को सरप्राइज देने के लिए वे सांता क्लॉज बनकर पहुंच गए। तस्वीर में देख सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने पूरी तरह से सांता के कपड़े, टोपी और दाढ़ी भी पहनी हुई है। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर इतिहास के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं। उन्होंने कुल 15,921 टेस्ट रन भी बनाए हैं, जो एक बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है।

सचिन तेंदुलकर इन बच्‍चों के लिए सांता क्‍लॉज बनकर पहुंचे क्रिसमस मनाने

Cricket News inextlive from Cricket News Desk