टोकियो (एएफपी)। दक्षिणी जापान में एक सफेद बाघ ने चिड़ियाघर के संचालक पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि हमले के बाद संचालक की मौत हो गई। एक स्थानीय पुलिसकर्मी ने मीडिया को बताया कि चिड़ियाघर के संचालक को बाघ के पिंजरे में घायल अवस्था में पाया गया, उसके शरीर से काफी बह रहा था। पुलिसकर्मी ने कहा कि घायल संचालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला सोमवार की देर शाम जापान के दक्षिणी शहर में स्थित कागोशिमा के हिरकवा जूलॉजिकल पार्क में हुआ था।

बाघ को गोलीमार कर किया गया बेहोश
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 40 वर्षीय अकिरा फुरुषो के गर्दन से काफी ज्यादा खून बह रहा था और अधिकारियों का मानना ​​था कि उन्हें चिड़ियाघर में मौजूद चार सफेद बाघों में से एक ने मार डाला था। चिड़ियाघर ने अपने बयान में कहा कि बाघ को हमले के बाद एक शांत बंदूक से गोलीमार कर बेहोश कर दिया गया, ताकि बचावकर्मी और पुलिस घटनास्थल पर संचालक को बचाने के लिए पहुंच सकें। हालांकि, सफेद बाघ ने संचालक पर पिंजरे में क्यों हमला किया, इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।

अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में ट्रंप से मिलेंगे जापानी पीएम शिंजो आबे

जापान में भूकंप से अब तक 21 लोगों की मौत और 13 लापता, बिजली और पानी की सप्लाई ठप

International News inextlive from World News Desk