मुंबई(ब्यूरो)। पहली हैप्पी (डायना पेंटी) के मुकाबले भले ही दूसरी हैप्पी (सोनाक्षी सिन्हा) ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल न दिखाया हो, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि इस कड़ी की तीसरी फिल्म जरूर बनेगी और सूत्र बताते हैं कि इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 
डायना और सोनाक्षी का नाम बाहर! 
संभव है कि मुदस्सर अजीज ही होंगे और संकेत मिले हैं कि अगले साल गर्मियों के मौसम तक हैप्पी नंबर तीन का सेटअप रेडी हो सकता है। वर्ष 2020 में इस हैप्पी को पर्दे पर लाने की योजना है। सौ सवालों का एक सवाल यह बनता है कि इस बार हैप्पी कौन बनेगी? डायना और सोनाक्षी सिन्हा के नाम इस रेस से बाहर माने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें, तो इस बार हैप्पी बनने के लिए होड़ में दो नाम सबसे आगे हैं। इनमें पहला नाम भूमि पेडणेकर का बताया जाता है, तो दूसरा स्वरा भास्कर का। 
स्वरा, भूमि का नाम आगे! 
स्वरा भास्कर के चांस इसलिए बनते हैं कि हैप्पी की सीरीज बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस (आनंद एल राय) के साथ स्वरा पहले 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणां' के अलावा 'निल बटे सन्नाटा' फिल्मों में काम कर चुके हैं। आनंद एल राय के साथ करीबी रिश्तों के चलते यह रोल उनको मिल सकता है, लेकिन कमर्शियल फ्रंट पर भूमि का नाम आगे कहा जा रहा है। बाकी एक बार स्कि्रप्ट तैयार होने के बाद अंतिम चुनाव होगा। 

मुंबई(ब्यूरो)। पहली हैप्पी (डायना पेंटी) के मुकाबले भले ही दूसरी हैप्पी (सोनाक्षी सिन्हा) ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल न दिखाया हो, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि इस कड़ी की तीसरी फिल्म जरूर बनेगी और सूत्र बताते हैं कि इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 

डायना और सोनाक्षी का नाम बाहर! 

संभव है कि मुदस्सर अजीज ही होंगे और संकेत मिले हैं कि अगले साल गर्मियों के मौसम तक हैप्पी नंबर तीन का सेटअप रेडी हो सकता है। वर्ष 2020 में इस हैप्पी को पर्दे पर लाने की योजना है। सौ सवालों का एक सवाल यह बनता है कि इस बार हैप्पी कौन बनेगी? डायना और सोनाक्षी सिन्हा के नाम इस रेस से बाहर माने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें, तो इस बार हैप्पी बनने के लिए होड़ में दो नाम सबसे आगे हैं। इनमें पहला नाम भूमि पेडणेकर का बताया जाता है, तो दूसरा स्वरा भास्कर का। 

स्वरा, भूमि का नाम आगे! 

स्वरा भास्कर के चांस इसलिए बनते हैं कि हैप्पी की सीरीज बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस (आनंद एल राय) के साथ स्वरा पहले 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणां' के अलावा 'निल बटे सन्नाटा' फिल्मों में काम कर चुके हैं। आनंद एल राय के साथ करीबी रिश्तों के चलते यह रोल उनको मिल सकता है, लेकिन कमर्शियल फ्रंट पर भूमि का नाम आगे कहा जा रहा है। बाकी एक बार स्कि्रप्ट तैयार होने के बाद अंतिम चुनाव होगा। 

ये भी पढ़ें: इरफान के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सुन कर उछल पड़ेंगे फैंस


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk