जानें क्‍यों गर्भधारण को आसान बनाती है पैरों में पहनी जाने वाली बिछिया
1- क्या आप को पता है कि पांव मे पहने जाने वाली बिछिया का संबंध सीधे गर्भाशय से जुड़ा है। शास्त्रों में लिखा है कि दोनों पैरों में चांदी की बिछिया पहनने से महिलाओं को आने वाला मासिक चक्र नियमित हो जाता है।

जानें क्‍यों गर्भधारण को आसान बनाती है पैरों में पहनी जाने वाली बिछिया
2- बिछिया पहनने से महिलाओं को गर्भ धारण में आसानी होती है। चांदी विद्युत की अच्छी संवाहक मानी जाती है। धरती से प्राप्त होने वाली ध्रुवीय उर्जा को यह अपने अंदर खींच पूरे शरीर तक पहुंचाती है। जिससे महिलाएं तरोताजा महसूस करती हैं।

जानें क्‍यों गर्भधारण को आसान बनाती है पैरों में पहनी जाने वाली बिछिया
3- विज्ञान की माने तो पैरों के अंगूठे की तरफ से दूसरी अंगुली में एक विशेष नस होती है जो गर्भाशय से जुड़ी होती है। यह गर्भाशय को नियंत्रित करती है। रक्तचाप को संतुलित कर इसे स्वस्थ रखती है।

जानें क्‍यों गर्भधारण को आसान बनाती है पैरों में पहनी जाने वाली बिछिया
4- बिछिया के दबाव से रक्तचाप नियमित और नियंत्रित रहता है। गर्भाशय तक सही मात्रा में रक्त पहुंचता रहता है। यह बिछिया अपने प्रभाव से धीरे-धीरे महिलाओं के तनाव को कम करती है।

जानें क्‍यों गर्भधारण को आसान बनाती है पैरों में पहनी जाने वाली बिछिया
5- जिससे उनका मासिक-चक्र नियमित हो जाता है। इसका दूसरा फायदा यह है कि बिछिया महिलाओं के प्रजनन अंग को भी स्वस्थ रखने में भी मदद करती है। बिछिया महिलाओं के गर्भाधान में भी सहायक होती है।

Health News inextlive from Health Desk

inextlive from News Desk