आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 आज से ठीक एक महीने के बाद स्टार्ट हो जाएगा इस बार इसको होस्ट कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड. हिंदुस्तान में जब युवराज सिंह जैसे मैच विनर को माइनस करके इंडियन स्वॉयड का अनाउंसमेंट हुआ तो जैसे खलबली मच गयी. लेकिन सिर्फ इंडिया ही नहीं क्रिकेट खेलने वाली कई कंट्रीज ने 2011 के वर्ल्ड कप में अपना हुनर दिखाने कई प्लेसयर्स को इस बार के फाइनल सलेक्शन में शामिल नहीं किया है. आइए आपको मिलाते हैं इन नजरअंदाज किए गए प्लेयर्स में टॉप इलेवन से.

Yuvraj Singh

Yuvraj Singh: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के फाइनल 15 के सलेक्शन में सबसे ज्यादा चौकाने वाला डिसीजन पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल मैच में गेम चेंजर रहे युवराज सिंह का ना होना रहा. युवराज 2011 में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' डिक्लेयर किए गए थे. युवराज को टीम के बाहर तब रखा गया है जब वो डोमेस्टिक मैचेज में लगातार तीन सेंचुरी बना चुके हैं. इसके बाद अब युवराज के इंटरनेशनल करियर पर तो खतरा मंडरा ही रहा है 2011 उनका फाइनल वर्ल्ड कप भी बन चुका है.

Dwayne James John Bravo

Dwayne James John Bravo: ऑलराउंडर और टीम के कैप्टन के तौर पर सक्सेजफुल और नॉन कंट्रोवर्शियल डेयन ब्रावो का पेमेंट के इश्यू पर वेस्ट इंडीज क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से डिस्प्यूट हुआ और उनको वेस्ट इंडीज की वर्ल्ड कप टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

Kieron Adrian Pollard

Kieron Adrian Pollard: कीरेन पोलार्ड ने अपने ऑलराउंड गेम से लंबे टाइम तक लोगों को इंप्रेस किया है लेकिन कुछ टाइम से ना तो वो परफार्मेंस दे पा रहे हैं और ऊपर से कंट्रोल बोर्ड से टकराने में ब्रावो के साथी बन गए और इंडिया टुअर को बीच में छोड़ कर जाने के डिसीजन में शामिल हो गए. नतीजे में उन्हें भी वही पनिशमेंट मिला जो ब्रावो को दिया गया यानि वर्ल्ड कप टीम से बाहर.

Alastair Nathan Cook

Alastair Nathan Cook: इंग्लैंड ने अलेस्टर कुक की कैप्टनशिप में श्रीलंका से 5-2 से सीरीज क्या गंवायी कुक की कप्तानी तो गयी ही, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2015 की वर्ल्ड कप टीम से उनका पत्ता भी साफ कर दिया. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम के कैप्टन इयॉन मॉर्गन होंगे.

Umar Gul

Umar Gul: नी इंजरी के चलते पाकिस्तान के इस फेमस पेस बॉलर का 2015 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है. मई में उमर गुल को इंजरी हुई थी लेकिन टीम सलेक्शन के टाइम तक वो पूरी कोशिश के बावजूद वे अपनी मैच फिटनेस हासिल नहीं कर सके.

Kamran Akmal

Kamran Akmal: पाक के सक्सेजफुल विकेटकीपर कामरान अकमल का क्रिकेट करियर अब लगभग खत्म ही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अपनी वर्ल्ड कप टीम में सलेक्ट नहीं किया है. न्यू कमर सरफराज अहमद ने अपने परफार्मेंस से अकमल को टफ चैलेंज दिया और अपना वर्ल्ड कप 2015 का टिकट पक्का कर लिया.

Ajantha Winslo Mendis

Ajantha Winslo Mendis: एक समय के शानदार बॉलर अजंता मेंडिस का करियर जितनी स्पीड से ऊपर चढ़ा था उससे भी तेजी से नीचे आ गया. अब जबकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वर्ल्ड कप टीम में नहीं सलेक्ट किया है तो ये उनके क्रिकेट करियर का फाइनल डेस्टिनेशन हो सकता है.

Jimmy Neesham

Jimmy Neesham: न्यूजीलैंड टीम के सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप 2015 की टीम में जिम्मी  नीशाम की जगह ऑलराउंडर ग्रांट इलियट को प्रॉयोरिटी दी है. नीशाम ने नवंबर 2013 से कोई वनडे मैच नहीं खेला है. जबकि कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है की नीशाम होम ग्राउंड पर डेंजरस हो सकते थे. उनके टीम से बाहर होने पर न्यूजीलैंड में भी इंडिया में युवराज को बाहर करने जैसी कंट्रोवर्सी हो रही है.

Robin John Peterson

Robin John Peterson: साउथ अफ्रीका के लिए तीन वर्ल्ड कप खेल चुके लेफ्ट ऑर्म स्पिनर और बैटसमैन रॉबिन पीटरसन का वनडे करियर भी खत्म  हो रहा है और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की नजर में उनके वर्ल्ड कप 2015 मिशन में पीटरसन की कोई जगह नहीं है.

Ryan James Harris

Ryan James Harris: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राइट आर्म पेसर रेयान हैरिस को इस बेस पर वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखा गया है ताकि वो इस साल के एंड में एशेज सीरीज के लिए फिट रहें. सीए के सेलेक्टर का मानना है कि वनडे क्रिकेट में हैरिस अपना टाइम पूरा कर चुके हैं.

Abdur Razzak

Abdur Razzak: बंगलादेश क्रिकेट टीम के लिए फर्स्ट टाइम ओडीआई में 200 विकेट लेने वाले अब्दुल रज्जाक के लिए इस बार की बंगलादेश की वर्ल्ड कप टीम में कोई जगह नहीं बन सकी है. रज्जाक ने अपना लास्ट वन डे मैच वेस्ट इंडीज के अगेंस्ट  अगस्त 2014 में खेला था.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk