जडेजा ने की डीआरएस की जिद्द
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है और इंग्लैंड की टीम 400 रन बना कर ऑलआउट हो चुकी है जबकि टीम इंडिया का अभी एक विकेट गिरा है। इस मैच में भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की है। कप्तान विराट कोहली इससे खुश भी थे। इस बीच पहले दिन का मैच खत्म होने से थोड़ा पहले जडेजा ने एक बॉल पर खिलाड़ी को एलबीडब्ल्यु आउट देने के लिए अपील की, जिसमें बाकी खिलाड़ियों ने भी उनका साथ दिया। मैदान पर मौजूद अंपायर ने इसे नॉट आउट करार कर दिया। जिस पर जडेजा ने विराट से कहा कि वो डीआरएस यानि डिसीजन के लिए रिव्यु की मांग करें। विराट के मना करने पर भी जडेजा जिद्द करते रहे।

रविचंद्रन अश्विन ने जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा हासिल की एक और उपलब्धि

विराट कोहली क्‍यों हुए जडेजा पर खफा!

रिव्यु बर्बाद होने पर नाराज हुए कोहली
जब जडेजा समझाने के बावजूद कोहली पर दवाब बनाते रहे कि वो डीआरएस मांगे तो उनकी बात कर कप्तान रिव्यु मांग लिया। रिव्यु में देखने के बाद भी मैदान पर मौजूद अंपायर के डिसीजन को सही माना गया और खिलाड़ी को नॉट आउट ही माना गया। इस वजह से भारत का एक रिव्यु  बर्बाद हो गया जिस पर कोहली खफा हो गए। वे मैच के काफी गुस्से से जडेजा को घूरते हुए देखे गए।

भारतीय खिलाड़ियों को 2.5 लाख का सूट पहनाने की CEO की मांग पर चौंका BCCI

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk