lucknow@inext.co.in
LUCKNOW:  एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इलाहाबाद के कर्नलगंज सिमैक कॉलोनी निवासी रणजीत सिंह यादव ने 29 अप्रैल को अपनी पत्नी और छह माह के बच्चे की लाइसेंसी राइफल से गोली मार हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। रणजीत की दो पत्नियों की इससे पहले भी संदिग्ध मौत हो चुकी है। इलाहाबाद पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

गन हाउस में जमा की थी राइफल
पुलिस ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर नाका पुलिस ने उसे गुप्ता चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पत्नी और बच्चे की हत्या करना स्वीकारा है। उसने घटना को अंजाम देने के बाद अपनी राइफल एक मई को लाटूश रोड स्थित एक गन हाउस में जमा कर दी थी। उसकी राइफल को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी की सूचना इलाहाबाद पुलिस को दे दी गई है।

UPPCL Exam : जेल भेजे गए सॉल्वर, गैंग की तलाश

लवमैरिज के बाद साले की पत्नी संग युवक ने कर ली खुदकुशी

Crime News inextlive from Crime News Desk