कानपुर। सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत ईद के दिन रिलीज हो गई है। उनकी हर ईद रिलीज पहले दिन की कमाई से नया रिकॉर्ड बनाती है, भारत से भी पहले दिन 40 से 45 करोड़ का बिजनेस करने की उम्मीद की जा रही है। 2015 से लेकर अब तक अगर ट्यूबलाइट की कमाई को छोड़ दें तो सलमान खान की हर ईद पर आई फिल्म से निर्माताओं को फायदा ही हुआ है। अगर ओवर ऑल कमाई देखी जाए तो कोई भी मूवी 100 करोड़ से नीचे नहीं रही, बल्कि अब तो सलमान की फिल्में 200 करोड़ भी आसानी से पार कर जाती हैं।

salman khan bharat eid release: जानें 2015 से अब तक इस मौके पर रिलीज फिल्मों का हाल

2015 में बजरंगी भाईजान का धमाल
2015 में आई कबीर खान के निर्देशन में बनी बजरंगी भाईजान जिसमें सलमान एक बच्ची को उसके मां बाप से मिलाने के लिए पाकिस्तान पहुंच जाते हैं। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये रहा और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बड़ी हिट बन कर सामने आई। फिल्म का कुल कलेक्शन बंपर 320.34 करोड़ का हुआ, जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 977.05 करोड़ कमाए।

salman khan bharat eid release: जानें 2015 से अब तक इस मौके पर रिलीज फिल्मों का हाल

2016 सुल्तान पहले ही दिन शहंशाह
सलमान और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के झंडे गाड़ दिए और फर्स्ट डे पर शानदार 36 करोड़ का कलेक्शन किया। बस 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300.45 करोड़ और वर्ल्डवाइड 589.25 करोड़ कमा लिए। पहले दिन की कमाई के मामले में ये सलमान की सबसे बड़ी हिट मानी जाती है और भारत से इसके आगे निकलने की उम्मीद की जा रही है।

salman khan bharat eid release: जानें 2015 से अब तक इस मौके पर रिलीज फिल्मों का हाल

2017 ट्यूबलाइट कमाई के बावजूद मानी गई फ्यूज
सलमान की फिल्म से अब तक इतनी कम कमाई की उम्मीद खत्म हो चुकी थी इसीलिए जब ट्यूबलाइट ने पहले दिन महज 21 करोड़ रुपये ही कमाये तो सब हैरान रह गए और ये फिल्म पिछले पांच साल में उनकी सबसे कम कमाई वाली फिल्म बन गई। 135 करोड़ के बजट में बनी ट्यूबलाइट घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 119.26 करोड़ और वर्ल्डवाइड 211.14 करोड़ का कुल कारोबार कर सकी।

salman khan bharat eid release: जानें 2015 से अब तक इस मौके पर रिलीज फिल्मों का हाल

2018 रेस 3 से जीती दौड़
अगले साल 2018 में रेस 3 के साथ सलमान ने एक बार फिर वापसी कर के अपनी ही फिल्म का डायलॉग सही साबित किया कि वे दिल में आते हैं दिमाग में नहीं, क्योंकि क्रिटिक्स ने फिल्म को बकवास करार दे दिया था। इस फिल्म ने पहले ही दिन 29.17 करोड़ की बेहतरीन ओपनिंग ली और टोटल कलेक्शन के तौर पर 303 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk