राजधानी, शताब्दी और गतिमान में पहले बढ़ेगा किराया

चेयर कार ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री कोशिश करता है कि उसे विंडो सीट मिले। इसलिये वह इंडियन रेलवे में रिजर्वेशन कराते वक्त विंडो सीट के लिए परेशान भी रहता है। सूत्रों के मुताबिक पांच प्रतिशत से अधिक तक किराया बढ़ाने की संभावना है। यह प्रस्ताव पारित होने के बाद पहले चरण में राजधानी, शताब्दी और गतिमान जैसी तेज रफ्तार वाली गाडिय़ों में विंडो सीट का किराया बढ़ाया जाएगा। उसके बाद ताज एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का नंबर आएगा।

ट्रेन का विंडो सीट 5 परसेंट तक होगा महंगा,चेयरकार में किराया बढ़ोतरी पर मंथन

अब लोकल ट्रेनों की बोगियां होंगी एसी, मेट्रो की तरह खुद बंद हो जाएंगे दरवाजे

परेशान करने वाली साइड बर्थ का किराया होगा कम

इसके अलावा ट्रेनों में साइड बर्थ का किराया कम करने पर विचार-विमर्श भी चल रहा है, क्योंकि यात्री साइड बर्थ लेने से थोड़ा हिचकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति गैलरी से गुजरता है तो साइड बर्थ पर लेटे यात्री को परेशानी होती है। साइड बर्थ की सीट थोड़ी छोटी भी होती है, इसलिए लंबे कद के व्यक्ति को उस सीट पर लेटने में तकलीफ होती है।

ट्रेन का विंडो सीट 5 परसेंट तक होगा महंगा,चेयरकार में किराया बढ़ोतरी पर मंथन

रेलवे बदल रहा नियम, जानें कब-कब मिलेगा 50 प्रतिशत डिस्काउंट में रिजर्वेशन

ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं हुआ

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल का कहना है कि चेयर कार ट्रेनों में विंडो सीट का किराया बढ़ाने का कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। किराया बढ़ाने का फैसला रेलवे बोर्ड के स्तर पर किया जाता है।

ट्रेन का विंडो सीट 5 परसेंट तक होगा महंगा,चेयरकार में किराया बढ़ोतरी पर मंथन

रेलवे अपने सभी पैसेंजर्स को देगा यह खास तोहफा

Business News inextlive from Business News Desk