आई इम्पैक्ट

-सड़क पर शराब पीने वालों पर चला पुलिस का डंडा, दो घंटे के अभियान में 215 शराबियों का हुआ चालान

-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर का हुआ असर

सड़क को मयखाना बनाने वाले मदिरा प्रेमियों पर रविवार की देर शाम पुलिस का ठंडा चला। शराब-बीयर की दुकानों के बाहर ठेले-खोमचों और कार के बोनट पर पैग से पैग लड़ाने वालों पर जब पुलिस का ठंडा चला तो बोतल फेंक भागे। यही नहीं, पुलिस ने अस्थाई व स्थाई दुकानदारों को भी ताकीद किया कि यदि दोबारा शराब पीने वाले मिले तो शराबियों के साथ-साथ दुकानदारों पर भी कार्रवाई तय है। सिटी के चेतगंज, लहुराबीर, तेलियाबाग, सिगरा-रथयात्रा, लंका आदि एरिया में पुलिस ने देर शाम सात बजे से रात नौ बजे तक अभियान चलाकर 215 शराबियों का चालान किया। एसएसपी आरके भारद्वाज के निर्देश पर चले अभियान में थानावार प्रभारियों को निर्देश दिया कि सड़क पर जाम लड़ाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें। बता दें कि सड़क पर खुलेआम मदिरापान करने की खबर को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 12 जून के अंक में 'सड़क बना मयखाना' हेडलाइन से प्रकाशित किया था। खबर के जरिए पुलिस प्रशासन को आगाह किया गया था कि सड़क पर खुलेआम शराब पीने से क्राइम ग्राफ बढ़ रहा है। खबर को संज्ञान लेते हुए एक सप्ताह के अंदर अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी।