इकोनॉमिस्ट बनने की चाहत

देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर संजीदा इंदू गोयल इकोनॉमिस्ट बनकर कंट्री को बुलंदियों पर ले जाने की बात करती हैं। छोटी उम्र से ऐसी सोच रखने वाली इंदू देश के डेवलपमेंट में सहयोग देना चाहती हैं। इंदू अपने फादर और रवीन्द्र नाथ टैगोर को आइडियल मानती हैं। उन्होंने बताया कि डेली 5 घंटा पढ़कर टारगेट हासिल किया है। कोई भी टारगेट एचीव करना मुश्किल नहीं होता, बस एफट्र्स करने होते हैं। फ्यूचर में न्यूजीलैंड जाकर पढ़ाई करना चाहती हैं।

इंदू गोयल

एसआर इंटरनेशनल स्कूल

आईआईटी टॉपर अर्पित है आइडियल

अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर को देने वाले मोहित पटेल मैथ्स और साइंस में खास इंटे्रस्ट रखते हैं। वह ऑल इंडिया फस्र्ट रैंक होल्डर आईआईटियन अर्पित अग्रवाल को अपना आइडियल मानते हैं। वह भी आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते हैं। बास्केटबॉल और मैथ्स की पजल सॉल्व करना उन्हें बेहद पंसद है। मोहित बताते हैं कि उनकी सोच में भटकाव है। ऐसे में टीचर्स समय-समय पर उन्हें राइट ट्रैक पर लाने में अहम भूमिका अदा करते हैं।

मोहित पटेल

एसआर इंटरनेशनल स्कूल

सोशल इश्यूज पर करना है काम

अर्थव्यवस्था के बिगड़े हालात पर सिर्फ आलोचना कोई हल नहीं है। ये कहना है परफेक्ट टेन पाने वाले अपूर्व का। उनका मानना है कि हर आदमी को सोसाइटी के प्रति सेल्फ रेस्पॉन्सिबल होना चाहिए। वह सिविल सर्विसेज में बेहतर करियर बनाना चाहते हैं। छप्पर फाड़ के मिले मार्क के लिए जी-तोड़ मेहनत और बड़ों के आशीर्वाद को क्रेडिट देते हैं। अपूर्व सोशल इश्यूज पर काम करना चाहते हैं. 

अपूर्व 

एसआर इंटरनेशनल स्कूल

आईपीएस बनने की तैयारी

अमूमन पुलिस डिपार्टमेंट में करियर बनाने की सोच लड़कियों में कम दिखती है। मगर आईपीएस बनने की चाहत रखने वाली देवांषी की सोच इन दायरों को तोड़ती है। परफेक्ट टेन हासिल करने वाली देवांषी का कहना है कि रिजल्ट के लिए खुद पर दबाव हावी न होने दें। वह आईपीएस बनने के लिए अभी से मेहनत कर रही हैं। स्पोर्टी पर्सनैलिटी की देवांषी को फुटबॉल में दिलचस्पी है।

देवांषी

सेंट फ्रासिस सीनियर सेक्रेंडी स्कूल

पुलिस से खत्म करना है भ्रष्टाचार

टॉप टेन पाने वाली सुधा भाटिया अपनी सफलता का क्रेडिट टीचर्स और फैमिली को देती हैं। करियर के लिए पजेसिव सुधा सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं। उनका मानना है कि कई मर्तबा सिस्टम से निराशा होती है और लगता है कि अब कुछ नहीं हो सकता लेकिन आसमान में छेद होगा जरूरत बस शिद्दत से पत्थर उछालने की है। वह पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩा चाहती हैं।

सुधा भाटिया

सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंड्री स्कूल

ट्विंस का रिजल्ट भी निकला जुड़वा

इन्हें जो भी देखता है कंफ्यूज होता है। मगर इनके रिजल्ट ने लोगों को कंफ्यूज नहीं किया। उम्मीद के मुताबिक टॉप टेन ग्रेड हासिल करके उन्होंने अपने पेरेंट्स का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है। यहां जिक्र हो रहा है आर्मी स्कूल के जुड़वा स्टूडेंट्स तनय जोशी और विनय जोशी का। विनय ने बताया कि एकेडमी में शुरू से ही भाइयों में चोर सिपाही सा खेल रहता था। कभी कोई आगे तो कभी कोई। आर्मी इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले दोनों भाई फ्यूचर में देश की सेवा करना चाहते हैं।

तनय जोशी, विनय जोशी