lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान विपक्ष राज्य सरकार पर ज्यादा आक्रामक रहेगा हालांकि राज्य सरकार 19 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश करने के बाद बाकी विधायी कार्य निपटाकर इसे जल्द ही स्थगित कर सकती है। सोमवार को इस बाबत विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें विपक्ष ने सदन चलाने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

मुद्दों पर आधारित बहस हो

बैठक में नेता सदन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन व्यवस्थित रूप से चले। जनता की समस्याएं सदन के सम्मुख विधायक प्रस्तुत करें ताकि उसका समाधान निकले। सरकार सभी विषयों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है। मुद्दों पर आधारित बहस हो। सदन की कार्यप्रणाली दूसरों सदनों के लिए अनुकरणीय बने। उन्होंने कहा कि सदन में आरोप-प्रत्यारोप, टोका-टोकी होती है। इससे विधायकों को अपनी बात कहने का अवसर नहीं मिल पाता। इससे जनता के बीच गलत संदेश जाता है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं से अनुरोध किया कि वे सदन में शालीनता व संसदीय मर्यादा के साथ अपना पक्ष रखें और व्यक्तिगत आक्षेप से बचें। इस दौरान नेता विरोधी दल के स्थान पर इकबाल महमूद, बसपा के लाल जी वर्मा और कांग्रेस दल के नेता अजय कुमार ने सहयोग देने का आश्वासन दिया। लाल जी वर्मा ने कहा कि इस सरकार में जितने भी सत्र हुए, वे व्यवस्थित ढंग से चले। बीस वर्षों में ऐसी आदर्श स्थिति आई है। उन्होंने सदन की बैठक के दिनों में बढ़ोत्तरी की मांग की। वहीं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने सभी दलीय नेताओं से सहयोग करने की अपील की।

कार्यमंत्रणा में तय हुए कार्यक्रम

तत्पश्चात कार्यमंत्रणा की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक घोषित कार्यक्रमों पर चर्चा की। तय हुआ कि 18 दिसंबर को विधानसभा सदस्य रामकुमार पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी एवं अन्य भूतपूर्व विधानसभा सदस्यों को शोकांजलि के बाद सदन स्थगित कर दिया जाएगा। मंगलवार को 12:20 बजे अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा जायेगा। वहीं 21 दिसंबर को सदन में लंबित 103 के संकल्पों पर चर्चा कराई जाएगी। शेष कार्यक्रमों के लिए कार्य मंत्रणा दोबारा बैठेगी।

National News inextlive from India News Desk