25 जनवरी तक रहेंगे आंशिक रुप से बादल

Meerut। मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। सोमवार की सुबह तेज धूप निकली लेकिन शाम होते-होते हल्के बदलों ने आसमान में घर बना लिया। साथ ठंडी हवाओं ने मौसम के मिजाज को एकदम बदल दिया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में रात में तापमान के स्तर पर तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी।

25 के बाद बढ़ेगी सर्दी

सीसीएसयू के मौसम वैज्ञानिक रवि कुमार के मुताबिक अभी कुछ दिन आंशिक रुप से बादल व धूप दोनों ही रहेंगे। उत्तरी हवाओं की रफ्तार के चलते अधिक ठंड नहीं रहेगी। बीच में एक बार बारिश के आसार है, 25 के बाद फिर से ठंड बढ़ने के संकेत भी मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि रात होते ही ठंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

चटक रहेगी धूप

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज भी धूप सोमवार की तरह ही चटखदार रहेगी। हालांकि शाम को थोड़ी सी सर्दी होगी लेकिन धुंध नहीं होगी। दोपहर के बाद थोड़ी देर के लिए हल्के से बादल दिख सकते है, लेकिन कुछ ही देर में बादल साफ हो जांएगे।