patna@inext.co.in
PATNA : पटना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके निशाने पर एटीएम होता था। पटना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में बदमाशों ने एटीएम को उड़ाकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। पटना पुलिस के खुलासे से कई घटनाएं खुल गई हैं।

हाईटेक हुए अपराधी
पकड़े गए बदमाशों से कई बड़ा खुलासाहुआ है। इसमें सबसे बड़ा खुलासा यूट्यूब से बदमाशों का एटीएम के बारे में जानना है। एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि यूट्यूब पर 'हाउ टू ब्रोक एन एटीएम' का वीडियो देखकर ही उन्होंने इसके बारे में बारीकी से जाना समझा था। बदमाशों ने इंटरनेट पर जाकर सर्च किया और एक मिनट में एटीएम कैसे तोड़ा जाता है।

एक के बाद एक एटीएम तोड़ा
बदमाशों ने यू टयूब से एटीएम तोडऩे का ट्रिक देखने के बाद पटना सहित कई जिलों में लूट की वारदात करते रहे। बदमाशों ने एक के बाद एक एटीएम लूट कर पुलिस को बड़ी चुनौती दी। आए दिन लूटे जा रहे एटीएम बैंक के लिए बड़ा सवाल थे। सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में सवाल खड़ा हो गया लेकिन पुलिस की चौकसी से मामले का खुलासा हुआ।

शातिर है सरगना
मो. नेहाल एटीएम लूट गैंग का सरगना है। उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज है। पुलिस को अगर गोपनीय इनपुट नहीं मिला होता तो वह बदमाशों तक नहीं पहुंच पाती। एसएसपी को सूचना मिली थी और इस आधार पर पटना पुलिस क विशेष टीम ने बदमाशों को फुलवारी शरीफ इलाके से पकड़ा है।


एटीएम लुटेरों ने मचा रखा है आतंक

* एटीएम लुटेरों ने पटना, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, वैशाली और बेतिया में आतंक मचा रखा था।
* लुटेरों ने लूट की रकम से 5 लग्जरी फोर व्हीलर, 2 ऑटो और 4 बाइक खरीदी थी।
* पुलिस ने बदमाशों के पास से 10 लाख रुपए कैश बरामद किया है।
* लूट की रकम से ही बदमाशों ने काफी सारी जमीन भी खरीद ली।
* पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो को जब्त किया है, उसपर युवा राजद के पटना महानगर के महासचिव का बोर्ड लगा था।
* राजद का बोर्ड लगे इस गाड़ी पर फुलवारी शरीफ के इसापुर का रहने वाला मो। सरफराज और उसके साथी लुटेरे घूमा करते थे।

एटीएम लूट गैंग के 12 बदमाश
* मो. नेहाल, सरगना
* मो. आसिफ,
* राहुल कुमार,
* मुन्ना सिंह,
* पवन कुमार,
* विम्मो कुमार,
* मो. दानिश,
* मो. सरफराज,
* मो. असलम,
* मो. नजामुद्दीन उर्फ सन्नी,
* मो. मुस्तकीम
* मो. फिरोज

बालिका गृह कांड : 22 अखबार चलाता था ब्रजेश ठाकुर

बालिका गृह कांड : कार्रवाई से कांपे ब्रजेश और मंजू वर्मा

Crime News inextlive from Crime News Desk