- युवती को घर से भगा ले गया था युवक

- थाने में समझौते के बाद हुई थी शादी, दहेज न मिलने पर पत्नी को जलाया

GORAKHPUR: पहले घर से भाग कर लव मैरिज की। घरवालों ने शादी को मंजूरी दे दी तो दहेज की डिमांड शुरू हो गई। शादी के नौ महीने बाद ही विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी गई। मौत से पहले उसने पुलिस को दिए बयान में पति, सास, ससुर और ननद पर जलाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली इलाके के दुर्गाबाड़ी रोड रुदलपुर निवासी मो। हसन नौ महीने पहले गोरखनाथ के रसूलपुर निवासी जलालुद्दीन की बेटी रुकसाना खातून को भगा ले गया था। युवती के पिता ने गोरखनाथ थाने में तहरीर दी। पुलिस की मदद से गोरखनाथ थाने पर समझौते के बाद दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद उनका निकाह हो गया।

मौत से पहले दिया बयान

मो। हसन अपनी पत्‍‌नी के साथ किराए का मकान लेकर रसूलपुर में रहने लगा। बुधवार रात में रुकसाना संदिग्ध परिस्थिति में झुलस गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। विवाहिता की मां सूफिया खातून ने बताया कि लव मैरिज शादी हुई थी। जिसमें दहेज की कोई बात नहीं थी। शादी के दो महीने बाद से ही दहेज के लिए बेटी की प्रताड़ना शुरू हो गई थी। गुरुवार शाम 4 बजे 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे उन्होंने अपनी बेटी को जलाए जाने का आरोप लगाया। मेडिकल कालेज के बर्न वार्ड में पहुंचकर गोरखनाथ पुलिस ने विवाहिता से बयान लिया। सूफिया ने बताया कि उनकी बेटी ने ननद, सास, ससुर, पति के ऊपर जलाकर मारने के प्रयास का बयान दिया। गुलरिहा पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लिया है। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने गोरखनाथ थाने पर लिखित तहरीर दी है। पति और ससुर पुलिस हिरासत में हैं।