एक व्यक्ति के छाती पर घाव
मार्सिले (एएफपी)।
दक्षिणी फ्रांस के शहर टाउलॉन के एक सुपरमार्केट में 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाती हुई एक महिला ने दो लोगों पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए। अभियोजक बर्नार्ड मार्चल ने बताया कि एक व्यक्ति के छाती पर घाव है, लेकिन वह जानलेवा नहीं है। इसके बाद हमले में चेकआउट काउंटर पर काम करने वाली एक महिला भी घायल हुई है, उसका भी घाव सामान्य है। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

महिला पुलिस के हिरासत में
बर्नार्ड मार्चल ने कहा, ऐसा लगता है कि हमला करने वाली महिला मानसिक समस्या से ग्रसित है। लेकिन इस बात की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता कि वह कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित हो। हमले के बाद सुपरमार्केट में ही मौजूद लोगों ने 24 वर्षीय हमलावर महिला को पकड़ लिया था। उसे हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस के मुताबिक, उसका कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है।

2015 में मारे गए थे कई लोग
पुलिस ने उसके घर की तलाशी भी ली ताकि पता चल सके कि उसका किसी इस्लामिक स्टेट ग्रुप से संबंध तो नहीं है। मार्चल ने कहा, 'अभी हमें यह नहीं पता कि यह आतंकी हमला है या नहीं, लेकिन यह बहुत भयावह है।' मालूम हो कि 2015 की शुरुआत से ही हो रहे जिहादी हमलों की वजह से फ्रांस हाईअलर्ट पर है। बता दें कि जनवरी, 2015 में पेरिस में 'चार्ली हेब्डो' पत्रिका के मुख्यालय पर जिहादी हमला किया गया, जिसमें 240 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसके बाद पिछले महीने भी एक व्यक्ति ने 'अल्लाहु अकबर' का नारा लगाते हुए कुछ लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे।

इस आदमी ने फ्रांस सरकार पर कर दिया केस, क्योंकि उन्होंने उसकी वेबसाइट ही चुरा ली है!

रूस का दावा सीरिया ने मिसाइलों को रास्ते में ही गिराया, असद का ऑफिस जाते वीडियो जारी

International News inextlive from World News Desk