इंडिया और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर रविवार को क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी। वैसे इस बार मुकाबला पुरुष टीमों के बीच नहीं, बल्कि महिलाओं के बीच होगा, जो आईसीसी वुमेन वल्र्ड कप के तहत एक-दूसरे से टकराएंगी। स्टार बल्लेबाज मिताली राज की अगुवाई में पूरे जोश और जज्बे के साथ अपने अभियान को आगे बढ़ा रहीं इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम न सिर्फ आर्क राइवल पाकिस्तान के खिलाफ अपने अनबीटेन कैंपेन को इसी तरह बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी करने उतरेगी, साथ ही पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार का भी बदला चुकता करने की कोशिश करेगी। 

 

प्वॉइंट्स टैली में पिछड़ा पाक
इंडियन वुमेन टीम ने अब तक वल्र्ड कप में कमाल का खेल दिखाया है और अपने पहले ही मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 35 रन से और फिर दूसरे मैच में टांटन में वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से पीटकर अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं। प्वॉइंट्स टैली में इंडिया दूसरे स्थान पर है जबकि रन रेट अधिक होने के कारण आस्ट्रेलिया इतने ही प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर है। दूसरी तरफ, पाकिस्तानी टीम अपने खराब प्रदर्शन के कारण प्वॉइंट्स टैली में बिना खाता खोले आखिरी आठवें पायदान पर है। पाकिस्तान ने अपने पिछले दो मैचों में साउथ अफ्रीका से तीन विकेट से और फिर इंग्लैंड के हाथों डकवर्थ लुईस नियम से दूसरा मैच 107 रन से गंवाया था।

 

रहना होगा अलर्ट
प्वॉइंट्स टैली में भारी अंतर होने के बावजूद इंडियन टीम को पाकिस्तान से सतर्क रहना होगा, क्योंकि उनके लिए टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के साथ आर्क राइवल इंडिया को हराने का भी दबाव रहेगा और ऐसे में किसी उलटफेर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वैसे फिलहाल इंडियन टीम अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के जबर्दस्त परफॉर्मेंस के चलते टूर्नामेंट की मजबूत टीमों में शामिल हो चुकी है और साइकोलॉजिकली दबाव पाकिस्तानी टीम पर ही रहेगा।

 

इंडिया का पलड़ा भारी
दोनों पड़ोसी टीमें आखिरी बार वल्र्ड टी-20 में एक-दूसरे से भिड़ी थीं और तब इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी, जिसका बदला चुकता करने का मौका भी टीम इंडिया के पास रहेगा। इसके साथ ही वनडे में इंडिया का पाकिस्तान पर विनिंग परसेंटेज 100 परसेंट रहा है। इन दोनों आर्क राइवल्स के बीच 2005 से 2017 के बीच कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंडिया ने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज की है।

 

इन पर रहेगी नजर 

स्मृति मंधाना
20 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज मंधाना अपना पहला वल्र्ड कप खेल रही हैं, लेकिन जिस तरह उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच विनिंग पारियां खेलीं, उससे उनकी मेच्योरिटी सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 90 और विंडीज के खिलाफ 106 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत काफी हद तक उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।

 

मिताली राज
इंडियन कैप्टन मिताली राज लगातार 7 मैचों में हाफसेंचुरी जमाकर वल्र्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं। हालांकि वो विंडीज के खिलाफ लगातार 8वीं हाफसेंचुरी से महज चार रन से चूक गईं, लेकिन उनकी फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के लिए वो सबसे बड़ा खतरा मानी जा रही हैं। ये उनका लास्ट वल्र्ड कप माना जा रहा है और इस बार वो न सिर्फ पाक पर जीत बल्कि वल्र्ड कप जीतने का इरादा लेकर उतरेंगी।

जब कैमरे के सामने फूट-फूट कर रो पड़े दिग्गज क्रिकेटर सचिन, कपिल और कांबली


दीप्ति शर्मा
यूपी के मेरठ से ताल्लुक रखने वाली 19 वर्षीय आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है। इसी साल मई में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 188 रन ठोंककर इंडिया के लिए सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाया था। मौजूदा वल्र्ड कप में वो इंडिया की लीडिंग विकेटटेकर भी हैैं। उन्होंने दो मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।

 

आयशा जफर
22 वर्षीय पाकिस्तानी ओपनर आयशा जफर पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटआउट 56 रन बनाने में कामयाब रही थीं। यह उनका पहला वल्र्ड कप है और पहले ही मैच में उनकी पारी ने उनके टेंपरामेंट को प्रदर्शित किया है। इससे पहले वो वल्र्ड कप क्वालीफायर में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ सेंचुरी भी जमा चुकी हैं। इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को चुनौती देनी है तो आयशा अहम हथियार हो सकती हैं।


दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसे हुई थी फांसी, किया था यह घिनौना काम

जवेरिया खान
पाकिस्तान की सीनियर मोस्ट खिलाड़ी अपने 2000 वनडे रन से महज 13 रन दूर है। टॉप ऑर्डर की यह बल्लेबाज पाकिस्तान की ओर से हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर भी है। वल्र्ड कप में जवेरिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। मिस्माह महरूफ की एब्सेंस में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा जवेरिया के कंधों पर है। अगर पाकिस्तान को मौजूदा वल्र्ड कप में खाता खोलना है तो जवेरिया का चलना बेहद जरूरी होगा।


टॉप टेन क्रिकेटर्स के विचित्र और फनी नाम, जो उनके साथी पुकारते हैं

 

सना मीर
जवेरिया की तरह सना मीर भी पाकिस्तान की सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। बतौर कप्तान इंडिया के खिलाफ उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। वह इकलौती पाकिस्तानी गेंदबाज हैं, जिनके खाते में 100 वनडे विकेट्स दर्ज हैं। दुनिया की नंबर 8 वनडे बॉलर होने के नाते गेंद से उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा, जो वो अब तक नहीं कर पाई हैं।

हेड टू हेड

09 कुल मैच

09 इंडिया जीता

09 पाकिस्तान हारा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk