PRAYAGRAJ: जिंदगी के हसीन ख्वाब को लेकर ससुराल पहुंची अर्चना यादव उर्फ मन्नू (27) की दहेज लोभियों ने हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या साबित करने की गरज से उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. शादी के साल भर में ही बेटी के मौत की खबर मायके पहुंची तो पिता सहित परिवार के सभी लोग शॉक्ड हो गए. रोते-बिलखते वे उसकी ससुराल पहुंचे. खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाने पर लिखा-पढ़ी में वक्त लग जाने के कारण बुधवार को उसके शव को पोस्टमार्टम नहीं हो सका. हालात और सिचुएशन को देखते हुए अर्चना के पिता ने पुलिस को पति, देवर समेत ससुर व एक महिला के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी. आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

धूमनगंज एरिया का केस
खुल्दाबाद एरिया के चकनिरातुल चौफटका निवासी श्यामबाबू यादव के दो पुत्र व दो बेटियां थीं. उसने अपनी बड़ी बेटी अर्चना की शादी 25 अप्रैल 2018 को धूमनगंज एरिया स्थित पुराना धुस्सा मानसिंह यादव के पुत्र निवासी मंगेश यादव से की थी. मंगेश दूध की डेरी का काम करता था. श्याम बाबू का आरोप है कि शादी के बाद अर्चना को उसके पति व ससुराल के लोग कम दहेज मिलने का ताना दिया करते थे. वे चार पहिया गाड़ी की मांग कर रहे थे. बीच-बीच में उससे 15-20 हजार रुपए भी ले जाया करते थे. ताने को सुनकर साल भर में ही अर्चना परेशान हो गई थी. थाने में दी गई तहरीर में उसने पुलिस को बताया कि सात मई की रात करीब 11.30 बजे अर्चना घर पर फोन की थी. उसकी आवाज से लग रहा था कि वे रो रही है. फोन कटने के बाद कई बार फोन लगाया. एक दो बार बेल गई और कट गया. तीसरी बार जब फोन लगाया तो पूरी घंटे जाने के बावजूद फोन रिसीव नहीं हुआ. बुधवार सुबह आठ बजे पति मंगेश ने फोन पर बताया कि अर्चना ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. यह खबर सुन सभी उसकी ससुराल पहुंचे तो शव फंदे से लटक रहा था. सूचना पर पहुंची पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. श्याम बाबू का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बेटी अर्चना को मारा गया है. उन्होंन उसके पति मंगेश यादव, ससुर मानसिंह यादव, देवर महेश यादव उर्फ मोनू, राजू यादव व आशा देवी ने हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. धूमनगंज पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.