शासन ने महिला पुलिसकर्मियों की यूनीफार्म बदलने का दिया निर्देश

अराजपत्रित श्रेणी की महिलाकर्मियों के यूनीफार्म में कई बदलाव

ALLAHABAD: सूबे की महिला पुलिसकर्मियों की यूनीफार्म अब पहले जैसी नहीं नजर आएगी। महिलाकर्मियों के यूनीफार्म में व्यापक स्तर पर बदलाव किए गए हैं। बुधवार को शासन की तरफ से जारी निर्देश में यूनीफार्म में बदलाव की पूरी जानकारी दी

शर्ट की बदली डिजाइन

शासनादेश में कहा गया है कि समसामयिक परिस्थितियों के दृष्टिगत 7वें नेशन कांफ्रेंस ऑफ वूमेन इन पुलिस के परिप्रेक्ष्य में सुविधाजनक परिमार्जित वर्दी में बदलाव किए गए हैं। इसमें महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पहनी जाने वाली यूनीफार्म की पैंट प्रचलित यूनीफार्म के मानक अनुरुप ही रहेगी। शर्ट ट्यूनिक की भांति धारण की जाएगी। शर्ट सामान्यत: सावधान की मुद्रा में दोनों हाथ जहां तक जाते है, वहां तक लंबी होगी। गर्मियों में यूनिफार्म में शर्ट की बाजू हाफ एवं ठंड के मौसम में अंगोला की शर्ट फुल बाजू की होगी। यूपी पुलिस की बकल के साथ कपड़े की बेल्ट अथवा नेवाड़ की बेल्ट धारण की जाएगी। वर्दी की शेष सामग्री यथावत रहेगी।