-प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने शहर की पुलिस पर उठाए सवाल

kanpur@inext.co.in

KANPUR : सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड भले ही शुरू किया हो लेकिन कानपुर में महिलाओं की सुरक्षा स्थिति बेहद कमजोर है। इसकी समीक्षा के साथ पुलिस की भूमिका भी जांच होनी चाहिए। यह किसी विपक्षी दल का आरोप नहीं बल्कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की बताई हुई हकीकत है। डॉ। भीमराव अंबेडकर जयंती पर नानाराव पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मौर्या ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही।

.तो कुलदीप पार्टी से होंगे बाहर

उन्नाव रेप केस में बोलते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि अपराधियों के गले तक कानून का हाथ पहुंच रहा है। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सीबीआई जांच में दोषी पाए गए तो पार्टी से बाहर किए जाएंगे। अगर किसी भी मामले में पुलिस की संलिप्तता पाई जाएगी तो दोषी अफसर बचेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहेब की विचारधारा एक जैसी है और भाजपा के केंद्र में दलित हैं। उन्होंने सपा-बसपा पर भी जमकर हमला बोला। साथ ही आश्वासन दिया कि देश में जब तक आर्थिक और सामाजिक समानता नहीं आ जाती तब तक आरक्षण लागू रहेगा।