अखिल भारतीय प्रेम कुमारी भटनागर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होंगी छह टीमें

इलाहाबाद की महिला क्रिकेट टीम भी होगी प्रतियोगिता में शामिल

ALLAHABAD: द्वितीय अखिल भारतीय प्रेम कुमारी भटनागर महिला क्रिकेट प्रतियोगता इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन महिला शाखा एवं स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में पांच फरवरी से शुरू होगी। ये नौ फरवरी तक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में चलेगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयोजन समिति की सचिव डॉ। जूली ओझा ने यह जानकारी दी।

45 ओवर का होगा हर मैच

डॉ। ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता में छह टीमें शामिल हो रही हैं, जो 45-45 ओवरों का मैच खेलेंगी। प्रतियोगता में इलाहाबाद की महिला क्रिकेट टीम भी शामिल की गई है। इसमें उत्तर मध्य रेलवे, मध्य रेलवे मुंबई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, डिफेंस एकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड दिल्ली कैंट एवं जिला महिला क्रिकेट टीम इलाहाबाद शामिल की गई है। उद्घाटन जिलाधिकारी सुहास एलवाई करेंगे।

विजेता टीम को एक लाख इनाम

उद्घाटन मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महिला टीमों के बीच सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। नौ फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रधान आयुक्त आयकर श्रीमती कविता भटनागर, न्यायमूर्ति अरुण टंडन रहेंगे। फाइनल में विजयी टीम को एक लाख रुपये, उप विजेता टीम को 75 हजार रुपये, प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट को 25 हजार रुपये व वूमैन ऑफ दी मैच कप एवं दस हजार रुपये दिया जाएगा। स्कोरिंग बीसीसीआई लेबल के एक अम्पायर व एसीसी पैनल स्कोरर अनूप कुमार शर्मा करेंगे।