lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मंगलवार को कैबिनेट के बाद मुख्यमंत्री ने इसी कार्यालय से काम की शुरूआत की और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें की। जल्द ही लोकभवन में बाकी अहम विभागों के दफ्तर भी शिफ्ट करने की तैयारी है। इनमें मुख्य सचिव कार्यालय, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग आदि मुख्य हैं। इन विभागों को उनके कमरे भी अलॉट कर दिए गये हैं। ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री अक्सर लोकभवन आते थे पर ज्यादातर कामकाज लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय से ही निपटाते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अफसरों को पूर्व में ही कमरे अलॉट कर दिए गये थे जिन्होंने यहां बैठना भी शुरू कर दिया था।

प्रथम तल पर मुख्य सचिव कार्यालय

लोकभवन के प्रथम तल पर मुख्य सचिव के लिए पांच कमरे आवंटित किए गये हैं। वहीं उनके स्टाफ अफसर व स्टाफ के लिए छह कमरे दिए गये हैं। विशेष सचिव नियुक्ति एवं स्टाफ को कमरा नंबर 107 और 108 अलॉट किया गया है। कमरा नंबर 117 मुख्य सचिव का सभाकक्ष बनाया गया है। नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव एवं स्टाफ कक्ष को कमरा नंबर 110,111 और 112 दिया गया है। मुख्य सचिव के सूचना अधिकारी को कमरा नंबर 109, सिक्योरिटी कंट्रोल रूम को कमरा नंबर 115 अलॉट किया गया है। इसी तरह दूसरे तल पर कमरा नंबर 201 और 202 सचिव मुख्यमंत्री के नाम अलॉट है। कमरा नंबर 202, 218, 219 विशेष सचिव नियुक्ति विभाग को दिया जाना है। इसके अलावा दूसरे तल पर मुख्य सचिव का कंप्यूटर कक्ष, नियुक्ति विभाग के संयुक्त सचिव, उप सचिव व अनु सचिव को अलॉट किए गये हैं। इसी तरह चतुर्थ तल पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी व स्टाफ, अभिलेख कक्ष होगा। वहीं भूतल पर पंचम तल पास ऑफिस, सचिव नागरिक उड्डयन विभाग के कार्यालय होंगे। बेसमेंट में आईजीआरएस का कार्यालय बनाया गया है। पांचवा तल पूरी तरह मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए होगा।

यूपी में 68 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, जानें ऑनलाइन आवेदन की तिथि

जीएसटी के नियमों में संशोधन, कैबिनेट मीटिंग में लिए गए ये बड़े फैसले

National News inextlive from India News Desk