- बिना एनओसी अपनी जमीन पर वन विभाग ने रुकवाया चौपुला ओवरब्रिज का काम

बरेली

सेतु निगल के अफसरों की लापरवाही के चलते चौपुला ओवरब्रिज के काम ब्रेक लग गया है। बिना एनओसी लिए अपनी जमीन पर खोदाई करने के चलते वन विभाग ने काम रुकवा दिया। इसके बाद सेतु निगम के अफसरों को गलती का एहसास हुआ तो अब कहीं जाकर वन विभाग से एनओसी लेने के लिए अप्लाई किया है। अब सेतु निगम पीडब्ल्यूडी की जमीन पर ओवरब्रिज का काम शुरू करने की बात कह रहा है।

अफसर बोले नहीं थी जानकारी

चौपुला ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले सेतु निगम ने अयूब खां चौराहा से चौपुला तक सर्विस रोड बनाने का काम शुरू कर दिया। इसका पता लगने पर वन विभाग ने अपनी जमीन बताते हुए आंखें तरेरीं और एनओसी न लिए जाने का तर्क देते हुए काम रुकवा दिया। इसे लेकर सेतु निगम के अफसरों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि जमीन वन विभाग की है। फिलहाल एनओसी लेने के लिए अप्लाई कर दिया है।

3-4 महीने में मिलेगी एनओसी

चीफ इंजीनियर का कहना है कि उन्होने एनओसी के लिए वन विभाग में अप्लाई कर दिया है। करीब तीन से चार महीने के अंदर एनओसी मिल जाएगी। वहीं चीफ इंजीनियर का कहना है कि जब तक वन विभाग की एनओसी नहीं मिलती है तब तक वो पीडब्ल्यूडी के रोड पर काम करना शुरू करेंगे।