17 से 25 मई के बीच होगी बुकिंग

एक प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान कंपनी के प्रमोटर महादेव रेड्डी ने कहा स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 17 से 25 मई के बीच कंपनी की वेबसाइट नमोटेल पर होगी। अगर बेबसाइट ओपन होने में कोई दिक्कत हो तो TOItech के जरिए स्मार्टफोन बुक किया जा सकता है।

bemybanker.com वेबसाइट पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

कंपनी ने बताया कि यहां पहले से ही बुहत से रीडर है जिन्होंने स्मार्टफोन बुक करने की प्लानिंग की है। वो bemybanker.com वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड ले सकते हैं। namotel.com पर स्मार्टफोन की बुकिंग कराने के लिए bemybanker.com वेबसाइट पर यूजर को रजिस्टर्ड करना होगा। यूजर्स को जीवन पर्यन्त के लिए 199 रुपये में मेंबरशिप के लिए पे करना पड़ेगा।

नमोटेल स्मार्टफोन की खासियत

4 इंच डिसप्ले के इस फोन में 480x800 पिक्सल का वीजीए रिजिल्यूशन है। स्मार्टफोन 5.1 एंड्रायड लॉलीपाप ओस पर चलेगा। फोन में 1 जीबी रैम है। इसमें 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2MP के साथ सेल्फी के लिए वीजीए कैमरा है। ड्यूल सिम के साथ फोन में 3जी कनेक्टिविटी है।

नमोटेल स्मार्टफोन लेने के लिए आधार जरूरी

कंपनी की ओर से जो मैसेज डिसप्ले किया गया है उसमे ज्वाय और फ्रीडम कंपनी के लोगो में दिख रहा है। आप इसे कैश ऑन डिलेवरी भी मंगा सकते हैं। यह स्मार्टफोन मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है। कंपनी ने बताया कि फोन का यह मॉडल लिमिटेड है। नमोटेल स्मार्टफोन लेने के लिए आप के पास आधार होना जरूरी है।

Technology News inextlive from Technology News Desk