कानपुर। हर वर्ष की तरह इस साल भी आज यानी कि 14 दिसंबर को भारत समेत दुनिया भर में विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस जा रहा है। इस दिन लोगों को बिजली बचाने को लेकर जागरूक किया जाता है ताकि भविष्य में उपयोग हेतु ऊर्जा के स्रोतों को बचाया जा सके। ऊर्जा संरक्षण की योजना को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए सभी इंसान को अपने व्यवहार में ऊर्जा संरक्षण को शामिल करना चाहिए यानी कि बिजली का उपयोग कम से कम करना चाहिए। इस मौके पर हम बिजली की बचत कैसे हो और इसके लिए क्या करना चाहिए व क्या नहीं करना चाहिए, इसके बारे में बताएंगे।

क्या करें

* 'सेव आवर एनर्जी' वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी काम के लिए ज्यादातर डेलाइट का उपयोग करने का प्रयास करें ताकि आप अपने इलेक्ट्रिक लाइट का कम इस्तेमाल कर सकें।

* यदि आपको आवश्यकता नहीं है तो लाइट और पंखे को बंद कर दें।    

* एनर्जी सेविंग लाइट का प्रयोग करें और बल्ब की तुलना में फ्लोरोसेंट लाइट का उपयोग करने की कोशिश करें।

* जब कमरें में एसी चल रहा हो तो दरवाजे और खिड़कियों को ठीक से बंद रखें ।

* नियमित रूप से फ्रिज के बर्फ को साफ करें, यह ऊर्जा बचाता है।

क्या नहीं करें

* जहां कम वाट की आवश्यकता होती हो वहां उच्च वाट वाली लाइट का उपयोग न करें।

* एसी का टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस से कम न रखें।

* कम गुणवत्ता वाले रिचार्जेबल मशीनों को खरीदने से बचें।

*  सुबह 11 बजे से पहले ऐसे किसी उपकरण का उपयोग न करें जिसके लिए अत्यधिक बिजली की आवश्यकता होती है।

अमेरिका ने कहा, सऊदी क्राउन प्रिंस ने दिया पत्रकार खाशोग्गी को मारने का आदेश

International News inextlive from World News Desk