-प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक, केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया योग

-अन्तर्राष्ट्रीय योगा डे पर शहर में जगह-जगह योग कार्यक्रम हुए

>

BAREILLY :

अन्तर्राष्ट्रीय योगा डे पर शहर में कई जगह योग शिविर लगाए गए। जिसमें हजारों लोगो ने प्रतिभाग कर योग किया। स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चीफ गेस्ट प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक, विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, विधायक केसर सिंह, मेयर डॉ। उमेश गौतम, जिलाध्यक्ष बीजेपी रवीन्द्र सिंह राठौर, महानगर अध्यक्ष उमेश कठोरिया, डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बीडीए सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीडीओ सत्येन्द्र कुमार और आरएसओ लक्ष्मी शंकर सिंह सहित अन्य अफसरों के साथ स्टूडेंट्स और टीचर्स न भी याेग किया।

योग के प्रति लोगों में बढ़ा विश्वास

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में योग शिविर में पहुंचे बरेली के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी की पहल पर पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है। मानव जाति को मन व शारीरिक स्वस्थता प्रदान करने भारत की प्राचीन योग परम्परा को पुन: विकसित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ में मोदी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को रखकर सौ से अधिक देशों का समर्थन हासिल किया। इसी के कारण अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने का संयुक्त राष्ट्र संघ से निर्णय लिया। जिसे पूरा विश्व मना रहा है। योग से पूरे विश्व की मानव जाति को स्वस्थ रहने का रास्ता मिला है। भारत विश्व गुरु होने की दिशा में बढ़ रहा है। आमजन का योग में विश्वास बढ़ा है और इसका लाभ तत्काल मिलता है। योग समाज के हर वर्ग और आयु के लोग करते है यह अच्छा संदेश है। इस अवसर पर मंत्री ने सोहन लाल को योग का प्रचार-प्रसार करने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। योग प्रशिक्षकों ने योग से होने वाले लाभों की जानकारी दी और प्रतिदिन इसका अभ्यास करने को प्रोत्साि1हत किया।

योगा डे पर यहां भी लगा शिविर

मानव सेवा क्लब, एअर फोर्स स्टेशन, कपिश ज्वैलर्स, खुशलोक हॉस्पिटल, गांधी उद्यान, मेडिसिटी हॉस्पिटल, अग्रसेन पार्क, पुलिस लाइंस, डिस्ट्रिक्ट के सभी थाना, आर्मी स्टेशन, आईटीबीपी बुखारा, अजय प्रतिमा हॉस्पिटल, आरयू पं। दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम, रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज, एनईआर इज्जतनगर और सीएचसी इज्जतनगर में भी योग शिविर लगाए गए।

=============