-यूपीडा के सीईओ पांच जगहों पर करेंगे गुणवत्ता की जांच

LUCKNOW: पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट रहे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे योगी सरकार के स्कैनर पर आ गया है। रविवार को यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी और एक्सप‌र्ट्स की टीम एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता की जांच करेगी।

चुनाव में बना था मुद्दा

विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने आगरा एक्सप्रेस वे में धांधली का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर प्रहार किये थे। हालांकि, सीएम यादव इसे विकास का प्रतीक बताते रहे। 301 किलोमीटर का यह एक्सप्रेस वे 10 जिलों लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हरदोई, कन्नौज, फीरोजाबाद और आगरा से गुजरा है। गौरतलब है कि इससे पहले एक्सप्रेस वे बनने से पूर्व मोटा मुआवजा वसूलने के लिये पूर्व सरकार के करीबियों पर कौडि़यों के भाव जमीन खरीदने का भी आरोप लगा था। जिसकी शिकायत भी दर्ज की गई थी। रविवार को सीईओ अवनीश अवस्थी और एक्सप‌र्ट्स की टीम पूरे एक्सप्रेस वे में 4 से 5 जगहों पर इसकी गुणवत्ता की जांच करेगी। माना जा रहा है कि इससे अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।