सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप समय-समय पर कुछ स्मार्टफोन्स और ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) में अपना सपोर्ट खत्म करता रहता है। इसी क्रम में कंपनी ने एक नई लिस्ट जारी कर दी है, उसमें वैसे स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है, जिनमें नए साल से WhatsApp बंद हो जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS 7 समेत उससे भी पुराने संस्करण, Android 2.3.7 और Nokia Series 40 (S40) में व्हाट्सऐप को बंद कर दिया जायेगा। इसका मतलब यह है कि नोकिया सीरीज 40 इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स नए साल में व्हाट्सऐप नहीं चला पाएंगे और ऐप किसी भी समय स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर सकता है।

25 प्रतिशत से भी कम थी माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम की बिक्री

कंपनी ने रविवार को एक ब्लॉग में कहा, 'जब हमने 2009 में व्हाट्सऐप शुरू किया था, तब स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले लोग आज से बहुत अलग थे। Apple ऐप स्टोर उस वक्त केवल कुछ ही महीने पुराना था। उस समय बेचे जाने वाले लगभग 70 प्रतिशत स्मार्टफोन में ब्लैकबेरी और नोकिया द्वारा संचालित ऑपरेटिंग सिस्टम थे। Google, Apple और Microsoft द्वारा संचालित ऑपरेटिंग सिस्टम, जिसकी बिक्री आज 99.5 प्रतिशत है, उस समय उनकी बिक्री 25 प्रतिशत से भी कम थी।

इन स्मार्टफोन्स में बंद हो जायेगा व्हाट्सऐप

नोकिया आशा 201, नोकिया आशा 205, नोकिया आशा 210, नोकिया आशा 230, नोकिया आशा 500, नोकिया आशा 501, नोकिया आशा 502, नोकिया आशा 503, नोकिया 206, नोकिया 208, नोकिया 301, नोकिया 515 में Nokia Series 40 का ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया था, इसलिए इनमें भी व्हाट्सऐप बंद हो सकता है। कंपनी के मुताबिक, Nokia Series 40 पर 31 दिसंबर, 2018 के बाद व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा, वहीं Android 2.3.7 और iOS 7 पर 1 फरवरी, 2020 तक व्हाट्सऐप अपनी सेवा जारी रखेगा।

आईफोन यूजर्स के लिए बुरी खबर, डिलीट होने वाले हैं व्हाट्सऐप स्टीकर्स!

Business News inextlive from Business News Desk