छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के केरला पब्लिक स्कूल के पास शनिवार सुबह बाइक के धक्के से दूसरी बाइक पर बाइक सवार राहुल कुमार वर्मा (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे टीएमएच में दाखिल कराया गया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह परसुडीह थाना क्षेत्र कीताडीह के मांझी बागान का रहने वाला था। बाइक से गैलेन में पानी लाने बर्मामाइंस गया था। जिला पार्षद किशोर यादव के प्रयास से मृतक के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये मुआवजा प्रदान किया गया।

टीएमएच में दम तोड़ा

रुद्रदेव कुमार वर्मा ने बताया कि उसका छोटा भाई राहुल कुमार वर्मा बाइक से पानी लाने शनिवार सुबह साढ़े सात बजे बर्मामाइंस गया था। सुबह आठ बजे के करीब बागबेड़ा गाराबासा निवासी संजय शर्मा ने फोन पर सूचना दिया कि राहुल को केरला पब्लिक के पास टीआरएफ कंपनी की ओर से तेज गति आ रहे बाइक चालक ने धक्का मार दिया। दुर्घटना में उसे गंभीर चोट लगी है। टीएमएच में उसकी मौत हो गई। जानकारी पर जिला पार्षद किशोर यादव बर्मामाइंस थाना पहुंचे। राहुल के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके बाद बाइक सवार प्रियुस राय के पिता प्रफुल्ल राय से वार्ता हुई। मुआवजा स्वरूप 50 हजार रुपये नगद और एक लाख का चेक मृतक के परिजनों को प्रदान किया गया। इसके बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया।