रात में बुलाकर ससुराल ले गए थे तीन लोग

kaushambi@inext.co.in

चरवा थाना क्षेत्र के सैयदसरावां गांव में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद बवाल हो गया। युवक के घरवालों का कहना था कि उसकी हत्या करने के बाद लाश सड़क के किनारे फेंकी गई है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

सैयदसरावां गांव निवासी अर्जुन पासी के तीन बेटों में से सबसे बड़ा बेटा कल्लू (28) मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। इन दिनों वह ट्रैक्टर चलाता था। करीब छह साल पहले उसकी शादी चरवा के ही समसपुर गांव में गुलाब की बेटी सुषमा देवी के साथ हुई थी। कल्लू के इस समय दो बेटे रीतांशू (4) व जीतांशू (2) हैं। परिवार के लोगों की मानें तो कल्लू के ससुराल में ससुर गुलाब और पट्टीदार सुभाष पुत्र बंशी लाल व लोकनाथ पुत्र लल्लन से पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में किसी बात को लेकर गुरुवार की देर रात करीब दस बजे लोकनाथ, सुभाष निवासी समसपुर और कूड़ापुर थाना चरवा निवासी रंजीत एक साथ आए और किसी बात का बहाना बना कर कल्लू को अपने साथ ले गए। रात करीब 11 बजे रंजीत के मोबाइल से कल्लू के घर में फोन आया कि कल्लू की तबीयत ज्यादा खराब है। वह लोग जल्दी ससुराल पहुंचें। आनन-फानन में परिवार के लोग कल्लू की ससुराल समसपुर जा रहे थे कि रास्ते में सिरसी गांव के पास कल्लू मृत अवस्था में पड़ा मिला। कल्लू के शव के पास रंजीत का मोबाइल मिला है। कल्लू को साथ में ले जाने वाले तीनों लोग मौके से गायब मिले। परिवार के लोगों ने कल्लू की हत्या कर शव को सड़क पर फेंकने का आरोप लगाया।