मैड्रिड (आईएएनएस)। एक स्पैनिश यूट्यूब स्टार को प्रैंक करना भारी पड़ गया है। दरअसल, स्पेन में स्टार यूट्यूबर ने एक बेघर व्यक्ति को ओरियो बिस्कुट में टूथपेस्ट भरकर खिला दिया था। इसके लिए उसे 15 महीने जेल की सजा हुई है। द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सजा के साथ स्टार यूट्यूबर को 22,300 डॉलर (करीब 15,44,531 रुपये) भी पीड़ित बेघर व्यक्ति को देगा होगा। बता दें कि 52 साल के बेघर व्यक्ति ने टूथपेस्ट वाला बिस्कुट खाने के बाद उल्टी की और बाद में कहा कि सड़क पर रहते हुए उसके साथ कभी भी इतना खराब व्यवहार नहीं किया गया। प्रैंकस्टर को YouTube पर ReSet के रूप में जाना जाता है, जबकि स्पैनिश यूट्यूब स्टार का असली नाम कंगुआ रेन है।

सऊदी पत्रकार खाशोग्गी की हत्या में शामिल 16 लोगों को अमेरिका ने किया बैन, प्रिंस के खासम खास भी शामिल

गरीबी की मजाक उड़ाने के लिए हुई सजा

एक बेघर आदमी की नैतिक अखंडता का उल्लंघन करने के लिए कंगुआ रेन को दोषी ठहराया गया है। कोर्ट में अपने बचाव में YouTube स्टार ने कहा कि वीडियो सिर्फ एक भद्दा मजाक था। मैं एक शो को माउंट करने के लिए यह सब चीजें करता हूं, शो का नाम 'पीपल लाइक व्हाट इस मॉर्बिड' है। इस प्रैंक वीडियो से कंगुआ रेन अब तक 2000 यूरो कमाए हैं। अब उन्हें पीड़ित व्यक्ति को मजबूरन 15,44,531 रुपये देना होगा। लोगों की भावनाओं को आहत करने वाली इस तरह की तमाम घटनाएं अक्सर सोशल मीडिया पर देखने या सुनने को मिल जाती हैं।

International News inextlive from World News Desk